कोविड से बचाव हेतु मास्क लेकर बाजारों में खड़ी पुलिस

पत्रकार आशुतोष सिंह
नवयुग समाचार

मेजा, प्रयागराज। कोरोना वायरस के पुनः प्रसार से आम जनमानस के बचाव को लेकर पुलिस नए नए हथकंडे अपनाने लगी है। पुलिस कोविड गाइडलाइंस के मुताबिक लोगों को जागरूक कर रही है।
बतादें की प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार गौतम एवम निरीक्षक सुभाष सिंह यादव के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने हाटा, मांडा रोड़, चिलबिला एवम दिघिया बाजार में पैदल भ्रमण कर कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक किया। पुलिस हाथ मे मास्क लेकर बाजारों में खड़ी रही। वाहन स्वामियों समेत लोगों को मास्क देकर बचाव के उपाय बताए। इसके अलावा पुलिस ने फिजिकल डिस्टेसिंग के साथ हाथ सेनिटेशन पर जोर दिया। पुलिस ने कहा कि सावधानी में ही स्वयं की सुरक्षा है। इस लिए लोग कोविड के प्रति सावधानी बरतें और दूसरों को भी जागरूक करें। इस मौके पर चौकी प्रभारी आशीष यादव, उपनिरीक्षक गुरु प्रसाद प्रजापति, सन्तोष यादव, गौरवसहित तमाम पुलिसकर्मी रहे।कोविड के प्रसार की रोकथाम हेतु प्रत्येक उपनिरीक्षकों को क्षेत्र में भेजकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। लोग कोविड गाइडलाइंस का कड़ाई से पालन कर सुरक्षित रह सकते हैं।

अरविंद कुमार गौतम
प्रभारी निरीक्षक, मांडा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *