क्रिसमस की रात गरीबों के साथ-रामानंद सैनी

क्रिसमस की रात गरीबों के साथ- मानव धर्म मंदिर अलीनगर सुनहरा, कृष्णा नगर लखनऊ के संस्थापक और एसएसडी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक रामानंद सैनी ने अपने विद्यालय में 24 दिसंबर को बच्चों के साथ क्रिसमस डे मनाया था l

उसी क्रम में 25 दिसंबर की रात को लखनऊ की सड़कों पर घूम घूम कर के जाड़े में ठिठुर रहे लोगों को कंबल वितरित किए l वैसे तो यह कार्य उनका प्रतिदिन रहता है l लेकिन ईसा मसीह के जन्मोत्सव पर उन्होंने इसे विशेष रूप से मनाया l उस रात को 35 से अधिक कंबल और चादर उन्होंने जरूरतमंद मजदूरों, रिक्शा चालकों और फुटपाथ पर सो रहे लोगों को पत्नी मंजू सैनी और बेटा ईशांत सैनी के साथ वितरित किया l इसके अलावा उन्होंने पूरे शहर में बने रैन बसेरों की भी सराहना की l उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने गरीबों की मदद के लिए जो काम किया है वह बहुत ही सराहनीय है l रैन बसेरे बहुत ही अच्छे व सुविधा जनक बने हुए हैं l जिनसे विभिन्न जिलों से आए हुए अनेक मजदूरों को बड़ी राहत मिली है l समाजसेवी रामानंद सैनी ने संपन्न लोगों से अपील की है कि वह अपने आसपास दिख रहे किसी भी गरीब व्यक्ति को जो जाड़े में ठिठुर रहा हो उसकी मदद करें l उसे वस्त्र और भोजन प्रदान करें, ताकि कोई भी मानव ठंड का शिकार न हो सके l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!