अमित मौर्य नवयुग समाचारजनपद में होली के त्यौहार पर चाक चौबन्द सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस द्वारा किये गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम का पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर द्वारा किया गया निरीक्षण, पुलिस द्वारा चौराहो, बाजारो व भीड़ वाले स्थानो पर की जा रही पैदल गश्त ।पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर अजीत कुमार सिन्हा द्वारा जनपद मे होली त्यौहार पर सुरक्षा/कानून व्यवस्था हेतु जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत भारी पुलिस बल के साथ किया गया पैदल गस्त, ड्यूटी मे लगे कर्मचारियो को दिये आवश्यक दिशा निर्देश व आमजन से संवाद कर सुरक्षा का अहसास कराया द्वारा आमजन से अपील की गयी कि होली के त्योहार को शांति पूर्वक व प्रेम भावना के साथ मनाये
पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर अजीत कुमार सिन्हा निर्देशन में जनपद के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा समस्त थाना क्षेत्रो में शांति व्यवस्था हेतु सतर्क दृष्टि रखते हुए किया जा रहा पैदल गश्त।