फराज अहमद/ नवयुग समाचार
खबर बहराइच
दिनांक 10/01/23 दिन मंगलवार को जे के सीमेंट एवं उर्मिला हेल्थकाइंड सेंटर बहराइच के सौजन्य से एक विशाल
निशुल्क हेल्थ चेकउप एव परामर्श का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में मरीजो को निशुल्क परामर्श व दवा वितरित किया । कैम्प में डॉ सायमा खान ,डॉ एस. के. सिंह ,डॉ रुचि सिंह ने परामर्श दिया ।
डॉ सिंह ने बताया अधिकांश मरीज उच्च रक्तचाप ,दमा ,शुगर ,टायफायड व आंखों के बीमारियो से पीड़ित मीले। ऐसे शिविर से आर्थिक रूप से कमजोर मरीजो को काफी सहायता मिलती है