खबर विद्युत विभाग से: मेंटेनेंस कार्य को लेकर; जाने आज कहां-कहां रहेंगे शट डाउन।

जमशेदपुर। विद्युत विभाग के आला अधिकारी ने मीडिया को बताया कि दिनांक 7 अप्रैल 2023 दिन शुक्रवार को विभिन्न सबडिवीजन में मेंटेनेंस को लेकर बिजली की आपूर्ति प्रभावित रहेंगें। अपने सबडिवीजन अंतर्गत प्रभावित क्षेत्रों की सूची देखें:-
विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल करनडीह के अंतर्गत विद्युत शक्ति उपकेंद्र सुंदरनगर के 11 केवी RE फीडर तथा विद्युत शक्ति उपकेंद्र गोविन्दपुर के 11केवी मनिफिट फीडर में लाईन मरम्मती तथा रखरखाव (जम्पर , 11केवी का पुराने इंसुलेटर बदलने, कंडक्टर सैगिंग करने, ट्रांसफार्मर, ए0बी0 स्वीच, कनेक्टर इत्यादि की मरम्मती) करने के कारण इन दोनों फीडरों से विद्युत आपूर्ति सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक बंद रहेंगें। प्रभावित क्षेत्र: कदमडीह, खुखराडीह, गोराडीह, केरो, हितकु, रुगरीडीह, बयांगबिल, पुरिहासा, कूदादा, मर्चागोडा, लयलम, नंदुप, निलडूंगरी, लक्ष्मी नगर, प्रेम नगर, बाबा कुटी , भक्तिनगर, ग्वाला बस्ती, लाल बाबा, मनिफिट बाजार, आजाद बस्ती, जेमको इत्यादि।
विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल जुगसलाई के अंतर्गत विद्युत शक्ति उपकेंद्र जुगसलाई के 11 केवी डी कोस्टा फीडर अंतर्गत 3×200 kva शफीगंज मोहल्ला के नजदीक DSS में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 एवं दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक तीनो DSS में अर्थिंग, LT लाईन मरम्मती तथा रखरखाव (जम्पर, 11केवी का पुराने पिन इंसुलेटर बदलने, कंडक्टर सैगिंग करने, ट्रांसफार्मर, ए0बी0 स्वीच, कनेक्टर इत्यादि की मरम्मती) करने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। प्रभावित क्षेत्र सुबह 9.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक – गौशाला नाला रोड, पोर्ट मोहल्ला आदि। वहीं दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक – शाफीगंज मोहल्ला आदी।
अवर-प्रमंडल छोटागोविंदपुर के अंतर्गत 33केवी पी0एच0ई0डी0 फीडर में पेड़ की डाली छटाई जम्पर मरम्मती इत्यादि के कारण इस फीडर से विद्युत आपूर्ति सुबह 10.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक तथा विद्युत शक्ति उपकेंद्र आस्था मोहरदा के 11केवी मोहरदा फीडर का लाईन मरम्मती तथा रखरखाव (जम्पर , 11केवी का पुराने इंसुलेटर बदलने, कंडक्टर सैगिंग करने, ट्रांसफार्मर, ए0बी0 स्वीच, कनेक्टर इत्यादि की मरम्मती) करने के कारण विद्युत आपूर्ति सुबह 10.00 से दोपहर 3.00 बजे तक बंद रहेंगें। प्रभावित क्षेत्र: पी0एच0ई0डी0 लोयावासा, अर्जुन कॉलोनी, आशु कॉलोनी, दीपा कॉलोनी, मोहरदा बस्ती, मुराकाठी बस्ती, बिरसानगर जोन नंबर 3 काली मंदिर, गणेश मन्दिर, हरि मंदिर, शक्ति नगर, वास्तु विहार, संथाल बस्ती, त्रिवेणी रेसीडेंसी वाटिका, सारा अपार्टमेंट, मोहरदा वेस्ट इत्यादि। उपरोक्त कार्य को लेकर; उपभोक्ता को हुए असुविधा के लिए विभाग ने खेद प्रकट किया है।

विशेष संवाददाता धनंजय कुमार (7857826506) की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *