खेल प्रतियोगिताओं का हुआ समापन, विजेताओं को किया सम्मानित

खेलों से ही संभव है स्वस्थ मन और स्वस्थ शरीर- क्षेत्राधिकारी अलीगंज


अलीगंज।खेलो के महाकुम्भ तेजस-2 के समापन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी अलीगंज विक्रांत देवेदी की उपस्थिति मे सम्पन्न हुआ। जिसमे विद्यालय के मैनेजर विवेक यादव ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।

समापन समरोह मे विजेता खिलाड़ियों एवम टीमों को गोल्ड मैडल और रनर टीम को सिल्वर मैडल पहनाकर क्षेत्राधिकारी ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया जिसमे बॉयज अंडर -14 मे खो खो मे येलो हाउस को गोल्ड मैडल, अंडर -17 बॉयज खो खो मे ब्लू हाउस को गोल्ड मैडल, अंडर 17 गर्ल्स केटेगरी मे रेड हाउस को गोल्ड मैडल, शटल रन अंडर 14 बॉयज केटेगरी मे येलो हाउस के प्रशांत यादव, वॉलीबाल मे अंडर 14 बॉयज मे ग्रीन हाउस को गोल्ड मैडल, शटल रन अंडर -17 गर्ल्स मे ब्लू हाउस की पलक सिंह राठौर को गोल्ड मैडल, बास्केटबॉल अंडर -14 मे ग्रीन हाउस को गोल्ड मैडल, एवम बास्केटबॉल मे अंडर 17 बॉयज रेड हाउस को गोल्ड मैडल, कब्बडी मे अंडर 14 बॉयज मे ब्लू हाउस को गोल्ड मैडल, बॉयज 100 मीटर रनिंग मे बॉयज अंडर -14 मे रंजीत ग्रीन हाउस गोल्ड मैडल, गर्ल्स मे अंडर 17 मे 100 मीटर रेस मे पलक सिंह राठौर ब्लू हाउस गोल्ड मैडल, 200 मीटर रनिंग मे अंडर -14 गर्ल्स मे सौम्य ब्लू हाउस को गोल्ड मैडल, शंतरज मे अंडर 14 बॉयज मे देव शाक्य येलो हाउस, अंडर 17 बॉयज अनुराग शाक्य ब्लू हाउस को

अंडर -14 गर्ल्स येलो हाउस शगुन राठौर, को गोल्ड मैडल, बैडमिंटन, लूडो, कैरम के विजेता खिलाड़ियों को मैडल देकर मुख्य क्षेत्राधिकारी विक्रांत द्विवेदी ने सम्मानित कर अपने सम्बोधन मे कहा की स्वस्थ शरीर, और स्वस्थ मन” खेलों से ही संभव हो सकता है। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. प्रदीप गुप्ता एवम मैनेजर विवेक यादव ने क्षेत्राधिकारी विक्रांत द्विवेदी को तेजस -2 की मोमेंटो देकर सम्मानित किया, इस अवसर पर विद्यालय के खेल टीचर विकास यादव, एवम रजनीश यादव सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!