गरीब ,असहाय मरीजों की सेवा मेरी प्रथम प्राथमिकता ,डॉक्टर एस0 के0 यादव

पत्रकार आशुतोष सिंह मांडा / डिस्ट्रिक्ट ब्यूरो चीफ प्रयागराज नवयुग समाचार

हाटा, प्रयागराज । गणतंत्र दिवस के शुभ पावन पर्व पर एक्यूरा क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल की तरफ से शिवाय हॉस्पिटल पर आज विशाल कैंप का आयोजन डॉक्टर संतोष सिंह, डॉक्टर सत्य प्रकाश सिंह, डॉक्टर एस0 के0 यादव व डॉ0प्रवीण कुमार मैनेजर एक्यूरा क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल की तरफ से विशाल कैंप आयोजन किया गया जिसमें सभी प्रकार की जांच व दवा फ्री में दिया गया ।

जिसमें आंख ,कान, दांत ,गला के प्रमुख डॉक्टरों द्वारा जाँच करने के उपरांत निःशुल्क दवा वितरण किया गया । लगभग 400 मरीजों का आज निःशुल्क जांच व दवा फ्री में वितरण किया गया । जिसको देखकर विभिन्न गांव से आए हुए मरीजों को काफी खुशी व प्रसन्नता हुई ,सभी लोग इस कार्य को लेकर शिवाय हॉस्पिटल के संस्थापक डॉक्टर एस के यादव कि काफी प्रशंसा की उन सभी का कहना था की जब से डॉक्टर एस के यादव शिवाय हॉस्पिटल चालू किए हैं

तब से हम लोगों को काफी सुविधा मिल रही है और हमें कहीं भटकना नहीं पड़ रहा है ,और आज विशाल कैम्प आयोजन के लिए एक्यूरा क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल व शिवाय हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ़ की तारीफ किया गया । इसमें कई गांवों के लोग उपस्थित रहें ,साथ में एक्यूरा क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल व शिवाय हॉस्पिटल के धनंजय यादव,मुलायम यादव, सुभाष, लक्ष्मी व समस्त स्टाफ उपस्थित रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *