गांजा तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 06 अभियुक्त गिरफ्तार

उन्नाव एक कंटेनर से 197.5 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद। करीब 50 लाख रुपये कीमत का है बरामद अवैध गांजा
थाना दही पुलिस एवं एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्त कार्यवाही में गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे
गाजियाबाद, कन्नौज एवं राजस्थान के रहने वाले है सभी अभियुक्त

उन्नावः पुलिस अधीक्षक जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना दही पुलिस एवं एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम द्वारा गांजा तस्करी के अंतर्राज्यीय गिरोह का भण्डाफोड़ करते हुए 06 अभियुक्तगण को एक कंटेनर से 197.5 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
थानाध्यक्ष दही श्री अनुराग सिंह मय हमराह फोर्स एवं एन्टी नार्कोटिक्स फोर्स की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना दही क्षेत्र के कानपुर लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग में वर्कशाप मोड़ के पास से एक कैन्टेनर नं0 यूपी 74 एटी 0411 को रोका गया जिससे 197.05 किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपये है।

कंटेनर के ड्राइवर एवं अन्य सवार अभियुक्तगण 1.राकेश कुमार पुत्र स्व0 रामप्रसाद नि0 किसई जगदीश पुर थाना सौरिख जनपद कन्नौज उम्र 47 वर्ष 2.मंगल कन्जड पुत्र सांवला उम्र 40 वर्ष नि 5 नंबर भट्टा थाना साहनी गेट जनपद गाजियाबाद 3.सतवीर कन्जड पुत्र फकीर चन्द्र उम्र 23 वर्ष नि0 5 नंबर भट्टा थाना साहनीगेट जनपद गाजियाबाद 4.राजेश उर्फ जंग्गल बाबरिया पुत्र प्रहलाद उम्र 28 वर्ष नि0 कच्ची बस्ती रंजीत

नगर थाना कुम्हेरीगेट जनपद भरतपुर राजस्थान 5.टीटू राम कन्जड उम्र 26 वर्ष पुत्र कालूराम नि0 5 नंबर भट्टा नि0 साहनीगेट गाजियाबाद 6.अर्जुन पुत्र कालीचरन उम्र 20 वर्ष नि0 5 नंबर भट्टा थाना साहनीगेट गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना दही पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!