जमशेदपुर। विद्युत विभाग छोटा गोविंदपुर सबडिवीजन अंतर्गत दिनांक 29 मई 2023 दिन सोमवार को विद्युत आपूर्ति अवर-प्रमंडल छोटागोविंदपुर के अंतर्गत 33केवी
पी0एच0ई0डी0 फीडर में पेड़ की डाली छटाई करने के कारण इस फीडर से विद्युत आपूर्ति सुबह 9.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक तथा विद्युत शक्ति उपकेंद्र बिरसानगर एवं 33 केवी सिदगोड़ा लाईन में अत्यावश्यक मरम्मती,
रखरखाव करने के कारण विद्युत शक्ति उपकेंद्र बिरसानगर के सभी 11केवी फीडर (बिरसानगर 1नंबर, बिरसानगर 2 नंबर, संडे मार्केट फीडर, पी एच ई डी फीडर) तथा विद्युत शक्ति उपकेंद्र सिदगोड़ा के सभी 11केवी फीडर (भुयाँडीह, बागुनहातु, विद्यापति नगर फीडर) की विद्युत आपूर्ति सुबह 8.00 बजे से दोपहर 11.30 बजे तक बंद रहेगें।
आइए जानते हैं कि इस कार्य से कौन-कौन सा क्षेत्र प्रभावित रहेंगे:- पी0एच0ई0डी0, बिरसानगर जोन 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 1बी, सरना पथ, मोची बस्ती, पीपल रोड, सेंटर रोड, एल0 एन0 गुरिया रोड, बारीडीह मार्केट,
भूषण कॉलोनी, जोन नंबर 3 बी, सी, छोटू लोहार डी टी आर, जोन नंबर 3 ए ओ ब्लॉक, हीरो शो रूम, जेहरा टोला, आजाद पथ, हिन्द पथ, बिरसा पथ, सुभाष पथ, बजरंग चौक, बागुन नगर, आदर्श नगर टी, ओ पी, तिलक पथ, नागा डूंगरी, बी0,एड0 कॉलेज के आस पास, शान्ति नगर बारीडीह,
बारीडीह बस्ती, हरि मैदान, बैशाली नगर, भोजपुर कॉलोनी, शक्तिनगर, मिथिला कॉलोनी, फ्रेन्स कॉलोनी, प्रेमचंद पथ, दिनकर पथ, पटना लाइन, निराला पथ, बजरंग चौक का कुछ
हिस्सा, बागुन नगर, कृष्णा रोड, गांधी रोड, बागुन हातु रोड नंबर 1, 2, 3, 4, 5, तिलक नगर, भुयाँडीह, ग्वाला बस्ती, नंदनगर, लालभठ्ठा, कान्हूभठ्ठा, निर्मलनगर, छायानगर, बागुनहातु, बागुननगर, विद्यापति नगर लोहरा बस्ती आदि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
विशेष संवाददाता धनंजय कुमार (7857826506) की रिपोर्ट।