ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी धूमधाम से मनाई गई बाबा साहेब की जयंती

ब्यूरो नवयुग समाचार

बिल्हौर (ककवन)संविधान के शिल्पी, देश के सूत्रधार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की 132वीं जन्म जयंती पर आज ककवन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विनय यादव ने विभिन्न ग्रामों में स्थापित बाबा साहब के स्मृतिस्थलों पर पहुँचकर पुष्पांजलि अर्पित कर जन-जन तक बाबा साहब के संदेशों व उनकी विचारों से अवगत कराया। दलित,शोषित व वंचित वर्ग के मसीहा बाबा साहब हम सबके दिलों में हमेशा अमर रहेंगे। उनकी बातें, उनके विचार हमारे समाज व देश को पथ प्रदर्शित करते रहेंगे। इसी क्रम में विभिन्न ग्रामों में स्थित अंबेडकर स्मृतिस्थलों में मूर्ति पर माल्यार्पण हेतु ब्लाॅक कार्यालय ककवन व ककवन कस्बा में बीडीसी गोरेलाल दोहरे, चंपतनिवादा व चन्द्रपुरा में ग्राम प्रधान अरविन्द कोरी, पूर्व प्रधान सुरेश कमल, कृष्ण कुमार गौतम, उट्ठा में बीडीसी छोटी बिट्टी गौतम , प्रधान अनिरुद्ध कमल, कुरेह में प्रधान मुकेश गौतम, पूर्व प्रधान चुन्नी लाल गौतम, मनाँवा में प्रधान नरेश कठेरिया, पूर्व प्रधान संतोष यादव, औरोंताहरपुर में प्रधान नीलू कठेरिया, सर्वेश यादव, गंगा सागर गौतम, बीडीसी सुभाष गौतम, अलियापुर के नयापुरवा में प्रधान वीरेन्द्र गौतम, बीडीसी रोहित गौतम, रौंस में प्रधान अनिल यादव, बीडीसी संदीप गौतम, पूर्व प्रधान राम सेवक गौतम, सिहुरा दाराशिकोह के निंबौरी व पटर‌ईया में विजय राजपूत प्रधान, बीडीसी अजीत यादव की उपस्थिति में क्षेत्र में स्थित बाबा साहब की सभी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर लोगों तक बाबा साहब के विचार पहुँचाये।इस दौरान रचना सिंह गौतम, पूर्व प्रधान फत्तेपुर मेवालाल गौतम, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजाराम दोहरे, प्रधान अनिरुद्ध कमल, पूर्व प्रधान सुरेश कमल, प्रधान परविंदर गौतम,पंकज राठौर, शंकर, पण्डित आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!