नवयुग समाचार
बहराइच तहसील नानपारा अन्तर्गत ग्राम ककरा बोधवा में हुई अग्निघटना का जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए उप जिलाधिकारी नानपारा अजित परेश को निर्देश दिया गया कि तत्काल मौका मुआयना कर पीड़ित पक्ष को सरकार द्वारा अनुमन्य गृह अनुदान, अनुग्रह धनराशि प्रदान करने के साथ-साथ चिकित्सकीय सुविधा हेतु हर संभव मदद मुहैय्या करायी जाए।
डीएम डॉ. चन्द्र के निर्देश पर तहसील प्रशासन द्वारा तत्काल स्थलीय जांच की गई। एसडीएम ने बताया कि पीड़ित का घर पूरी तरह से जल गया है जिसके लिए पीड़ित को गृह अनुदान के तौर रू. 08 हज़ार तथा अग्निकांड में भैंस के बच्चे की मृत्यृ हो जाने पर अनुग्रह धनराशि के तौर रू. 20 हज़ार स्वीकृत की गई है। एसडीएम ने बताया कि घायल किसान अपना इलाज रिसिया मोड़ पर स्थित नरेंद्र अस्पताल में करा रहा है।