घंटों बिजली कटौती से परेशान कानपुर के दर्जनों इलाके : ईद की तैयारियों में व्यवधान

उपभोक्ताओं को नहीं मिल रही बिजली से जुड़ी समस्याओं से निजात

– भीषण गर्मी के दौरान कानपुर में हर साल होती घंटों बिजली कटौती

– कई सब स्टेशनों में बवाल का भी कारण बन चुकी है बिजली कटौती

सुनील बाजपेई
कानपुर। आज यहां गुरुवार को महानगर के दर्जनों क्षेत्रों में बिजली घंटो गायब रही, जिसके फलस्वरूप भीषण गर्मी के चलते बहुत परेशान नजर आए | वहीं बिजली की यह कटौती ईद के त्यौहार की तैयारियों में भी बाधक बनी।
बिजली की इस घंटों कटौती का सबसे ज्यादा असर गोविंद नगर , नौबस्ता , बर्रा , पनकी कल्याणपुर, फजलगंज ,स्वरूप नगर , काकादेव ,सचेंडी , पनकी में हुई। जिसके खिलाफ लोगों में जबरदस्त गुस्सा भी देखा गया इस दौरान संबंधित इलाकों के लोग विद्युत सब स्टेशन भी पहुंचे लेकिन वहां उन्हें इस बिजली कटौती की वजह नहीं बताई गई |
बिजली की कटौती ईद के त्यौहार की तैयारियों में बाधक बनती बताई गई। वहीं कई इलाकों में बिजली की अघोषित घंटों कटौती ने लोगों को जनरेटर का भी सहारा लेने के लिए मजबूर किया क्योंकि कई घंटे तक बिजली गायब रहने से लोगों के इनवर्टर भी जवाब दे गए |
अवगत कराते चलें कि बिजली की यह घंटों कटौती गर्मी के मौसम में लगभग हर साल की जाती है |
कई बार इसी के चलते अनेक सब स्टेशनों में बवाल भी किया जा चुका है लेकिन इसके बाद भी ऐसी कोई व्यवस्था सुनिश्चित नहीं हो पाई, जिससे भीषण गर्मी के दौरान घंटों बिजली की कटौती से निजात मिल सके।
यद्यपि बीते तीन-चार साल के दौरान कई इलाकों में नए सब स्टेशनों का भी निर्माण किया गया है लेकिन इसके बाद भी विद्युत उपभोक्ताओं को समस्याओं से निजात नहीं मिल पाई है। वह बिजली से जुड़ी किसी न किसी समस्या से अक्सर परेशान ही रहते हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!