घायलों का हाल जानने चिकित्सालय पहुंचे डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र

बहराइच 05 मई। बीते 04 मई की रात्रि हुजूरपुर-कैसरगंज मार्ग पर मदनी अस्पताल के निकट डम्पर व आटो के बीच हुई भिड़ंत में 05 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 07 लोग घायल हुए है।

सड़क दुर्घटना के कारण थाना हुजूरपर के ग्राम डीहा पुरैनी नि. भगवान प्रसाद पुत्र सागर आयु 45 वर्ष व खुशबू पत्नी राम अचल आयु 30 वर्ष, ग्राम लालापुरवा पुरैनी नि. हरीश चन्द्र पुत्र बृजलाल आयु 45 वर्ष व ग्राम अज़रानपुरवा नि. अनिल कश्यप पुत्र नन्हू आयु 13 वर्ष तथा थाना कैसरगंज के ग्राम कपूरपुर नि. जयकरन पुत्र नन्हू आयु 40 वर्ष की मृत्यु हो गई है।

जबकि थाना कैसरगंज अन्तर्गत ग्राम गाजूपुर पुरैनी के सत्या पुत्र नन्द लाल आयु 08 वर्ष व ग्राम कुनारी बंगला नि. श्रीमती शान्ती पत्नी सियाराम आयु 60 वर्ष तथा थाना हुज़ूरपुर अन्तर्गत ग्राम रेवलिया पुरैनी खैराहा नि. मंगल पुत्र भगवानदीन आयु 70 वर्ष, ग्राम पुरैनी चौराहा नि. राजितराम पुत्र नन्हे आयु 09 वर्ष, नन्हू पुत्र जग्गू आयु 30 वर्ष, चन्दन पुत्र सहजराम आयु 12 वर्ष व श्रीमती कैलाशा पत्नी भगवान प्रसाद आयु 50 वर्ष दुर्घटना में घायल हुए है।

गम्भीर रूप् से घायल सत्या व मंगल को इलाज के लिए हायर सेण्टर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। जबकि शेष 05 घायलों का उपचार महाराजा सुहेलदेव स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के महर्षि बालार्क चिकित्सालय के सर्जिकल वार्ड में उपचार किया जा रहा है।

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने अपर जिलाधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह के साथ चिकित्सालय पहुंचकर घायलों का कुशल क्षेम पूछा तथा मौके पर मौजूद चिकित्सकों को निर्देश दिया कि इन्हें बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए।

डीएम व एडीएम ने घटना में घायल हुए लोगों के परिजनों से भी मुलाकात कर उन्हें ढ़ांढस बंधाते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा घायलों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रसोईघर का भी अवलोकन कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया तथा मौकू पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर चिकित्सक डॉ. एम.एम.एम. पाण्डेय व चिकित्सालय प्रबन्धक रिज़वान खान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *