बच्चों को कन्या भोज कराकर नवरात्रि की शुभकामनाएं दी चारामा,कांकेर। चारामा के हिमांशु ब्यूटी पार्लर में चैत्र नवरात्रि पर महा अष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर कन्या भोज कराकर माता का आशीर्वाद लिया गया ।
सभी भक्तजनों ने मातारानी का दर्शन कर दुर्गा अष्टमी की विधि विधान से पूजा की और माता का पवित्र प्रसाद ग्रहण किया। विविध झाँकियां भी प्रस्तुत की गईं। इस मौके पर हिमांशु ब्यूटी पार्लर की संचालिका चंद्रकांति नागे ने आदिशक्ति माता भवानी से सबके लिये आशीर्वाद की कामना की। कन्याभोज कराने के बाद बच्चों को दक्षिणा दिया गया। कार्यक्रम में प्रमिला साहू, लोकेश्वरी देवांगन, खोजमति सिन्हा और खिलेश्वरी यादव सहित नन्हें मुन्ने बच्चे उपस्थित थे।