चिकित्सा जगत के शिक्षण संस्थान से एक बड़ी खबर; भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 25 मार्च 2023 को MBBS की 100 फ्री सीटों वाला संस्थान; श्री मधुसूदन साई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च (SMSIMSR); चिकबल्लापुर का करेंगे उद्घाटन। मुख्य संपर्क अधिकारी गोविंदा रेड्डी ने कहा; कॉलेज की 50 सीटें सरकारी कोटे के तहत भरी जाएंगी और शेष 50 निजी/प्रबंधन कोटे के तहत होंगी। सभी 100 छात्रों से कोई फीस नहीं ली जाएगी,
उन्हें स्नातक होने के बाद कॉलेज अस्पताल में पांच साल तक सेवा देने के लिए सहमत होना होगा। बताते चलें कि बेंगलुरु से लगभग 70 किलोमीटर दूर मुद्देनहल्ली के पास सत्य साईं गांव में स्थित 350 करोड़ रुपये से कॉलेज का निर्माण एक साल से भी कम समय में किया गया है। यह कॉलेज श्री सत्य साईं यूनिवर्सिटी फॉर ह्यूमन एक्सीलेंस से एफिलिएटिड है। गौरतलब हो कि 350 बिस्तरों वाला सत्य साई सरला मेमोरियल शिक्षण अस्पताल भी इस मेडिकल कॉलेज का हिस्सा है।