चुनावी खुन्नस को लेकर दो पूर्व प्रधानों के बीच मारपीट में दोनों पक्ष के नौ लोग घायल

कुलदीप यादव / नवयुग समाचार

उन्नाव । फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के गांव रायपुर मुड़हा में चुनावी खुन्नस को लेकर दो पूर्व प्रधानों के बीच मारपीट में दोनों पक्ष के नौ लोग घायल हो गए। घायलों में चार को जिला अस्पताल और दो लोगों को कानपुर के निजी अस्पताल में इलाज भर्ती कराया गया है।
गांव के पूर्व प्रधान रामासरे ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि शनिवार को शिव मंदिर पर भंडारा चल रहा था। तभी रात नौ बजे के करीब पूर्व प्रधान हरिपाल के साथी रमाकांत से विवाद हो गया। लोगों ने समझा कर मामला शांत कराया। रविवार को सुबह उन्नाव शहर जाने के लिए रामआसरे घर से निकला था। वह अक्षय के घर के पास पहुंचा तभी हरिपाल, मिथलेश, इंद्र पाल, अवधेश आदि सात लोगों ने हमला कर दिया। हरिपाल को बचाने पहुंचे भाई फूलचंद्र, भतीजे विकास, पवन व अजय को भी पीटकर घायल कर दिया। परिजन घायल विकास व पवन को कानपुर ले गए। वहीं रामआसरे व फूलचंद्र को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं पूर्व प्रधान हरिपाल के भाई मिथलेश ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि भंडारे में हुए विवाद के बाद दूसरे दिन रविवार को सुबह दस बजे रामासरे, फूलचंद्र आदि परिवार के आठ लोग घर पर चढ़ आए और मारपीट करने लगे। मारपीट में हरिपाल व उनकी पत्नी शीला, मां शांति, भाई मिथलेश आदि घायल हो गए। हरिपाल व अवधेश को सीएचसी सफीपुर में भर्ती काराया गया। जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। एसओ अनुराग सिंह ने बताया कि रामआसरे की तहीर पर सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है, घटना की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!