आनंद दूबे/ नवयुग समाचार पत्र
अम्बेडकरनगरः थाना बसखारी में विकास नगर वार्ड नंबर 6 नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा बसखारी में सुरेन्द्र कुमार मौर्य के यहां लगभग एक बजे दिन में अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड कर गहने और रुपए पर हाथ साफ कर दिए ।
जिस वक्त यह चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया उस समय सुरेंद्र मौर्य घर से बाहर गए थे ।
घर आकर देखा तो ताला टूटा मिला और सामान अंदर बिखरे पड़े थे । इसकी चोरी की घटना की जानकारी क्षेत्रीय थाना बसखारी को दिया गया मौके पर थाना बसखारी पुलिस प्रशासन सहित घटना पर स्थल पर मौजूद थी बसखारी क्षेत्र में ऐसे कई घटनाओं को चोरों ने अंजाम दिया।
लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है की बार-बार चोरी की घटना लोग सुन रहे हैं इससे भयभीत है दिनदहाड़े चोरी हो जाना यह अपने आप में पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़ा कर रहे है जनता ।
विकास नगर के लोगों का कहना है की ऐसी घटनाएं बार-बार चोरी की हो रही है लेकिन बसखारी पुलिस प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं चोर वैसे बुजुर्गों एक कहावत कहा है चोर और पुलिस एक दूर दूसरे के पूरक होते हैं जो ना समझे वह मूर्ख होता है जनता में यह विषय बना हुआ है की बसखारी पुलिस चोरी की घटनाओं पर अंकुश क्यों नहीं लगा पा रही है।
बसखारी थाना अध्यक्ष के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होती है कि जो जनता को सुरक्षा और चयन अमन देने की जिम्मेदारी थाना अध्यक्ष के ऊपर होती है लेकिन थाना अध्यक्ष के ऊपर से विश्वास जनता का उठता जा रहा है आखिर जनता को विश्वास कैसे दिला पाएंगे थाना अध्यक्ष यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है।