बिल्हौरः योगीराज श्री शक्तीपुत्र सदगुरुदेव महराज के दिशा निर्देशन में पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम व भगवती मानव कल्याण संगठन के संयुक्त तत्वाधान में कस्बे के एक निजी गेस्ट हाउस में माँ गुरुवर के जयकारों के माध्यम से माता भगवती आदिशक्ति जगत जननी जगदंबा की आरती संपन्न की गई।जोरदार जयकारे कु.वैष्णवी चौरसिया और कु.सौम्या यादव ने लगवाये। कार्यक्रम का संचालन रामजी गुप्ता ने किया।कार्यक्रम समापन के अवसर पर भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सर्वेश सचान ने बताया कि जनकल्याण से ही आत्म कल्याण संभव है। इसलिए योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी सद्गुरुदेव महाराज ने समाज को जो तीन धाराएं प्रदान की हैं।धर्म रक्षा, राष्ट्र रक्षा और मानवता की सेवा इन पर चलने की आवश्यकता है।बताया कि धर्म रक्षा के लिए पावन पवित्र सिद्धाश्रम धाम दिया। मानवता की सेवा के लिए भगवती मानव कल्याण संगठन दिया। राष्ट्र रक्षा के लिए भारतीय शक्ति चेतना पार्टी का गठन किया।संगठन का मुख्य उद्देश्य- नशा- मांस, भय -भूख, भ्रष्टाचार जातिवाद, छुआछूत संप्रदायिकता से मुक्त चरित्रवान समाज का निर्माण करना है। अंत में आए हुए सभी मां भक्तों के प्रति तहसील अध्यक्ष नीरज कटियार ने आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में सैकड़ों मां भक्तों ने सामूहिक आरती का लाभ प्राप्त करते हुए शक्ति जल और प्रसाद ग्रहण किया।कार्यक्रम में प्रमुख रुप से पंडित रविशंकर दीक्षित, दुर्गेश द्विवेदी, राम कुमार, दीक्षित, योगेश कटियार, उदय नारायण सचान, प्रदुम सचान, छोटेलाल सतीश चंद प्रजापति, शशि चौरसिया, मनीषा कटियार ,नीरज कटियार, कुमकुम कटियार, नीलम, बीना सचान आदि सैकड़ों मां भक्त उपस्थित रहे उपस्थित रहे।