छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए कहीं दूर न जाना पड़े या फिर विदेश न जाना पड़े l वे अपने ही क्षेत्र में अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकें lइसलिए मैंने इस चित्र में एक आदर्श विद्यालय स्थापित करने का प्रयास किया है l जहां पर गुणवत्ता युक्त, मानवीय विचारों वाली शिक्षा प्रदान की जाती है l यहां पर हम व्यवसायिक शिक्षा के साथ साथ एक. अच्छा इंसान बनने की शिक्षा भी प्रदान करते हैं l उक्त विचार एक अनौपचारिक वार्ता में विद्यालय के सेक्रेटरी और सीईओ श्री शरद सिंह ने व्यक्त किए l इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर डॉ मनोज मेहरोत्रा, बेसिक एजुकेशन डिपार्टमेंट के डॉक्टर सौरभ मालवीय, इग्नू रीजनल सेंटर लखनऊ की रीजनल डायरेक्टर मनोरमा सिंह और माध्यमिक शिक्षा परिषद के ज्वाइंट डायरेक्टर मिस्टर भगवती सिंह ने एन इ पी 2020 के संबंध में अपने अपने विचार व्यक्त किए l लगभग 100 विद्यालय प्रबंधक और प्रधानाचार्य को संस्थान की ओर से सम्मानित किया गया l जिसमें एसएसडी पब्लिक स्कूल, अलीनगर सुनहरा, कृष्णानगर, लखनऊ के प्रबंधक रामानंद सैनी को कॉलेज के सेक्रेटरी मिस्टर शरद सिंह ने अंग वस्त्र, प्रमाण पत्र और आगमन पर सम्मानित किया जाने वाला छायाचित्र दे करके सम्मानित किया l