जनपदीय पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील रहकर ईट-उल-अजहा/ बकरीद पर्व की नमाज को कराया गया सकुशल सम्पन्न ।

आज दिनांक 29-06-2023 को पुलिस अधीक्षक बहराइच के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर / ग्रामीण के पर्यवेक्षण में समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थाना प्रभारी मय भारी पुलिस टीम द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत सकुशल नमाज सम्पन्न करायी गयी ।

सकुशल नमाज सम्पन्न होने के उपरान्त मुस्लिम धर्मगुरुओं व सम्भ्रान्त व्यक्तियों खासकर छोटे-छोटे बच्चों को ईद-उल-अजहा/बकरीद त्यौहार की शुभकामनाएं दी गईं तथा त्यौहार को शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में भाईचारे के साथ मनाने का आह्वान किया गया ।

जनपद के राजपत्रित अधिकारीगण के नेतृत्व में प्रत्येक थाना क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु दंगा नियन्त्रण उपकरणों सहित पर्याप्त पुलिस बल / पीएसी बल तैनात किया गया है ।

इसके अतिरिक्त जनपदीय सोशल मीडिया सेल द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब आदि) पर 24*7 घंटे सतर्क नजर रखी जा रही है

सोशल मीडिया के माध्यम से माहौल खराब करने वाले अराजक एवं शरारती तत्वों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की जायेगी । कृपया किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें । कोई भी ऑडियो / वीडियो / पोस्ट / कमेंट बिना प्रमाणकिता जाने शेयर न करें ।

अगर किसी व्हाट्सएप ग्रुप में किसी सदस्य द्वारा भड़काऊ पोस्ट किया जाता है तो उस सदस्य के साथ साथ ग्रुप एडमिन भी सलाखों के पीछे होगा।

🚔 बहराइच पुलिस जनपद में शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है ।🚔

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!