जनपदीय पुलिस द्वारा साइबर अपराध के बारे में विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं व आमजन को किया जागरुक

लालचन्द्र मद्धेशिया

संतकबीरनगर। बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन के क्रम में साइबर अपराध पर प्रभावी नियंत्रण हेतु थाना दुधारा , थाना बेलहरकला , थाना बखिरा यातायात पुलिस द्वारा थानाक्षेत्र अन्तर्गत क्रमशः मदरसा इस्लामिया , श्री लोकमान्य बाल गंगाधर ति.क.इ. कालेज , जूनियर हाईस्कूल नंदौर , भारतीय स्टेट बैंक औद्योगिक क्षेत्र में छात्र छात्राओं व आम जनता को साइबर से सम्बन्धित होने वाले क्राइम पर विस्तृत कार्ययोजना तैयार करते हुए इन्टरनेट बैकिंग, ओलेक्स फ्राड, वालेट,यूपीआई संबंधित धोखाधड़ी में सावधानियां, फेसबुक हैकिंग, बारकोड के माध्यम से होने वाले फ्राड, व्हाट्सएप हैकिंग से बचाव, फर्जी वेबसाइट से होने वाले फ्राड के संबंध में सावधानियां, फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, व्हास्टएप आदि सोशल साइट्स के माध्यम से होने वाले हनी ट्रैप एवं सिम कार्ड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, ATM कार्ड बदलकर होने वाले फ्रॉड, डेबिट कार्ड,क्रेडिट कार्ड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, बायोमैट्रिक फ्रॉड, यूपीआई सम्बन्धी फ्रॉड, फोन काल के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, पालिसी, चिटफण्ड, लाटरी का लालच देकर होने वाले फ्रॉड, आनलाइन एप्प के माध्यम से सामान खरीदने व बेचने से सम्बन्धित फ्रॉड तथा सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले साइबर अपराधों व उनसे बचाव हेतु साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 व वेवसाइट www.cybercrime.gov.in के बारे में के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया तथा साइबर जागरूकता सम्बन्धित पम्पलेट भी वितरित किया गया । साइबर जागरूकता के दौरान थाना दुधारा के व0उ0नि0 लालबिहारी निषाद, हेड कांस्टेबल इन्द्रजीत यादव, कांस्टेबल नितीश कुमार, थाना बेलहरकला के उ0नि0 राम प्रताप यादव, कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-A अजीत सिंह यादव, म0आ0 सुमन यादव , व0उ0नि0 थाना बखिरा प्रमोद यादव मय हमराह, यातायात प्रभारी परमहंस, हेड कांस्टेबल रामकरण गुप्ता, कांस्टेबल मयंक कुमार पाठक सहित क्षेत्र के आमजन उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!