जनपद जबेरा प्रतिनिधि एवं विधानसभा प्रत्याशी व जिला अध्यक्ष डॉ सुजान सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया|

जिला दमोह मध्य प्रदेश

महेन्द्र सिंह /नवयुग समाचार राष्ट्रीय दैनिक

जनपद जवेरा -; अंतर्गत ग्राम पंचायत परास ई मैं प्रधानमंत्री आवास की मजदूरी नहीं मिल रही है हित ग्राहियों को ग्राम पंचायत प्रासाई के लगभग दर्जनभर गरीब मजदूर पहुंचे जनपद पंचायत जबेरा जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सुजान सिंह के साथ जिनका आरोप था कि प्रधानमंत्री आवास में जो उनको 18 18 000 मजदूरी मिलती थी वह नहीं मिल रही है किसी को ₹1 भी नहीं मिला किसी को 3 हजार किसी को 6 हजार जितने आवास बने पूरे गांव में लगभग 100 आवास बने हैं इसमें से किसी को पूरी राशि नहीं मिली है मजदूरी की जबकि उनके मास्टर अन्य लोगों के नाम से डालकर पैसा निकाल लिया गया है रोजगार सहायक के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं मजदूरों का आरोप है यहां से भ्रष्टाचार करने वाले रोजगार सहायक को बर्खास्त किया जाए इसी तरह और कई प्रकार की धोखाधड़ी का काम हुआ है

किसी किसी के 15 एकड़ जमीन है उनको प्रधानमंत्री आवास दिया गया है जबकि उसी गांव में ऐसे गरीब मजदूर है जो बेचारे बरसात में पन्नी लगाकर टूटे-फूटे खपरैल घर में रह रहे रैकवार मोहल्ला के लोग नदी के गंदा पानी पीने को मजबूर है घुटनों तक कीचड़ मैं से जाना पड़ता है अधिकारियों से बात की तो कहा अभी बजट नहीं है इस प्रकार है गांव विकास से कोसो दूर है लोगों के पास मजदूरी नहीं है|

सभी गरीब मजदूरों नें अपने शिकायत पत्र देकर मजदूरी दिलाने के लिए निवेदन किया सीईओ जबेरा प्रतिनिधि एवं विधानसभा प्रत्याशी डॉ सुजान सिंह जी कहना है कि कर्मचारियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए एवं कार्रवाई नहीं की गई तो|भारतीय शक्ति चेतना पार्टी विशाल आंदोलन करेगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!