संतकबीरनगर । जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा ने आगामी 9 सितम्बर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उक्त प्रचार वाहन द्वारा जनपद के तीनों तहसीलों में समस्त सार्वजनिक स्थलों पर 9 सितम्बर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में लोगों को जागरूक एवं प्रचार-प्रसार किया जाएगा। प्रचार वाहन के साथ आम जनमानस में पंपलेट वितरित करने हेतु दो परविधिक स्वयं सेवक की ड्यूटी भी लगाई गई है। जनपद न्यायाधीश ने बताया की दिनांक 9 सितम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसमे बैंक वसूली, किरायेदारी वाद, मोबाइल फोन व केबल संबंधित प्रकरण, आयकर, बैंक व अन्य वित्तीय संस्थाओं से संबंधित प्रकरण, दीवानी वाद, उत्तराधिकार वाद, पारिवारिक वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, चेक बाउंस के मामले, आर्बिट्रेशन वाद, चालानी एवं अन्य शमनीय प्रकृत के फौजदारी मामलों का निस्तारण कराया जा सकता है। उन्होंने जनपद के समस्त सम्मानित जनमानस से अपील किया है कि दिनांक 9 सितम्बर को ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेकर आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने वादों का निस्तारण कराते हुए लोक अदालत को सफल बनावे।
दिनांक 9 सितम्बर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जनपद न्यायालय संत कबीर नगर में संपर्क कर सकते हैं।
इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश राम नगीना यादव, नोडल अधिकारी,अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रमोद कुमार, जिला प्राधिकरण के सचिव विकास गोस्वामी समेत समस्त न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण, कर्मचारीगण एवं पैरा लीगल वालंटियर्स उपस्थित रहे।