जनपद स्तरीय निवेश कुम्भ में 09 निवेशकों को डीएम ने प्रदान किया एमओयू प्रमाण-पत्र

नवयुग समाचार
बहराइच 10 फरवरी। मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की प्रेरणा से प्रदेश की अर्थव्यवस्था के आकार को वन ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ाने के उद्देश्य से देश तथा विदेशों से पूंजी निवेश आकर्षित करने हेतु प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन एवं जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र बहराइच के सौजन्य तथा आई.आई.ए. चैपटर एवं उद्योग व्यापार मण्डल बहराइच के सहयोग से सांवरिया रिसार्ट में जनपद स्तरीय निवेश कुम्भ का आयोजन किया गया।

उल्लेखनीय है कि वृदावन योजना लखनऊ में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा शुभारम्भ किया गया। जनपद स्तरीय निवेश कुम्भ के दौरान लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। जनपद स्तरीय निवेश कुम्भ के दौरान जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र द्वारा रू. 700 करोड़ लागत के 14 प्रोजेक्ट्स हेतु 09 निवेशकों को एमओयू प्रमाण-पत्र का वितरण भी किया गया।

निवेश कुम्भ के दौरान यूटोपिया इण्टरप्राईजेज़ के अज़मेरी वर्मा द्वारा मैन्यूफैक्चरिंग आॅफ प्रोडक्ट्स, बासमती राईस प्लान्ट व खण्डसारी हेतु 50-50 करोड़ रू. के 03 प्रस्तावों, साई होटल एण्ड रिसार्ट की सरिता सिंह द्वारा रिसार्ट, रेस्टोरेन्ट एण्ड मैरेजहाल व होटल हेतु रू. 50-50 करोड़ के 02 निवेश प्रस्ताव, रितविक स्टील प्रा.लि. के अमित कुमार द्वारा टीएमटी बार्स, एंगिल व चैनल इत्यादि के निर्माण हेतु रू. 50 करोड़ का 01 प्रस्ताव, एथेनाॅल निर्माण हेतु मेसर्स अजय एसोसिएट्स के अजय कुमार, पारले बिस्किट प्रा.लि. के गनेश केसरवानी, निलेश्वर इन्फ्रा कन्स. के राज कुमार बाजपेयी व तुशारिकास के रमा बाजपेयी द्वारा रू. 50-50 करोड़ के 01-01 निवेश प्रस्ताव, एरोहुल फूड्स प्रा.लि. के अतुल अग्रवाल द्वारा मस्टर्ड साल्वेन्ट रिफाइनरी के लिए रू. 50 करोड़ लागत के 01 निवेश प्रस्ताव, कृष्णा कान्सं के शैलेश कुमार सिंह द्वारा विभिन्न प्रकार के चावलों के निर्माण, मसाला निर्माण व खाद्य तेल के निर्माण हेतु रू. 50-50 करोड़ लागत के 03 निवेश प्रस्ताव हेतु जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र द्वारा एमओयू प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अघ्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह, एमएलसी डाॅ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, पयागपुर के सुभाष त्रिपाठी, महामण्लेश्वर रवि गिरी जी महाराज, प्रदेश के पूर्व सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, पूर्व सांसद पदमसेन चैधरी, विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल के प्रतिनिधि शिवम जायसवाल, निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष अमरनाथ निषाद सहित अन्य जनप्रतिनिधि, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गया प्रसाद मिश्र व पूर्व अध्यक्ष राम छबीले शुक्ला, पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, डीएफओ कतर्नियाघाट आकाश दीप बधावन, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, एसडीएम सदर सुभाष सिंह, सीओ राजीव कुमार सिसोदिया सहित अन्य अधिकारी, उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारी, उद्यमी एवं निवेशक, गणमान्य व संभ्रान्तजन, समाज सेवी, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छा़त्राएं तथा बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *