जबरन धर्मांतरण कराने वाले 08 नफर अभियुक्त गिरफ्तार कोतवाली मुर्तिहा।

पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच प्रशान्त वर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों एवं जुर्म जरायम व तलाश वांछित अभियुक्त के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नानपारा/मिहीपुरवा राहुल पाण्डेय के निर्देशन एवं थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा के कुशल नेतृत्व में टीम गठित कर दिनांक 13.07.2023 को पंजीकृत मु.अ.सं. 174/2023 धारा295ए,298,323,504,506 भादवि से संबंधित अभियुक्त गणों को आज दिनांक 13.07.2023 को अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी के अंतर्गत मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त गणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय उप जिलाधिकारी महोदय में पुरवा बहराइच के लिए रवाना किया गया।

गिरफ्तार शुदा अभियुक्त का नाम व पता
1. राधेश्याम दिवाकर पुत्र बिन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम अकठी थाना धौरहरा जिली खीरी।
2.भोला पुत्र श्रीकिशुन ग्राम लौकही दा0 अमृतपुर थाना को0 मुर्तिहा जनपद बहराइच।
3.प्रकाश पुत्र सोहन लाल निवासी प्रेमनगर जंगल मटेरा थाना को0 मुर्तिहा जनपद बहराइच।
4.बृजमोहन पुत्र राम प्रवेश ग्राम पृथ्वीपुरवा दा0 हरखापुर थाना को0 मुर्तिहा जनपद बहराइच।
5.मगतू विश्वकर्मा पुत्र बेचन निवासी ग्राम नयापुरवा दा0 लालबोझा थाना को0 मुर्तिहा जनपद बहराइच।
6.राजेश विश्वकर्मा पुत्र रामगोपाल निवासी ग्राम बेझा थाना को0 मुर्तिहा।
7. उमेश यादव पुत्र संतोष यादव निवासी अचाकापुरवा दा0 अमृतपुर थाना को0 मुर्तिहा जनपद बहराइच।
8. राजेश निषाद पुत्र पलटू प्रसाद निवासी जालिमनगर पुल दा0 गिरगिट्टी थाना मोतीपुर जनपद बहराइच।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. Ssi श्री गजेंद्र पांडेय
2. Si मदन लाल गौतम
3 हे. का. जय प्रकाश सिंह
4. का. राजेश यादव
5. का. अंकित यादव
6.का. महीप शर्मा
7.का. रामू गौड़
8.म.का. नीलम यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *