विद्युत विभाग के वरीय अधिकारी ने बताया कि दिनांक 7 जून 2023 दिन बुधवार को विद्युत आपूर्ति प्रमंडल जमशेदपुर के अंतर्गत प्री-मौनसून अत्यावश्यक लाईन मरम्मती (सब स्टेशन में मरम्मती का कार्य,पेड़ की डाली छटाई, 11 केवी जम्पर, पुराने पोर्सलीन इंसुलेटर को बदलने, ट्रांसफार्मर का अर्थिंग, ए0बी0 स्वीच, कनेक्टर, इत्यादि का मरम्मती) करने के कारण निम्न फीडरों से विद्युत आपूर्ति सुबह 6.00 बजे से दोपहर 11.00 बजे तक निम्नांकित फीडरों से विद्युत आपूर्ति बंद रहेंगें।
1. 11 केवी नामोटोला फीडर
2. 11 केवी सुंदर नगर फीडर
3. 11 केवी डिकोस्टा फीडर
4. 11 केवी मणिफीट फीडर
5. 11 केवी न्यू बिरसानगर फीडर।उपरोक्त कार्य के कारण निम्नलिखित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे:- सुंदरनगर, कदम डीह, खुखराडीह, गोराडीह, केरो, हितकु, रुगरीडीह, बयांगबिल, पुरिहासा, कूदादा, मर्चागोडा, लयलम, नंदुप, निलडूंगरी, तुरामदिह, नामोटोला, कुमहारटोला, डोमन सिंह कॉलोनी, अग्रवाल कॉलोनी,
दुखु टोला, हलुड़बनी मैन रोड, डिकोस्टा रोड, गौशाला नाला रोड, नया बाजार, नया बस्ती, गौशाला गौशाला चौक, शफीगंज मुहल्ला, नया बस्ती, बजरंग टेकरी, चौक बाजार, लक्ष्मी नगर, प्रेम नगर, बाबा कुटी , भक्तिनगर, ग्वाला बस्ती, लाल बाबा, मनिफिट बाजार,
आजाद बस्ती, जेमको, ओम नगर, लालटाँर, भारत गैस गोडाउन, ईडन स्कूल, शांति भेली, सनातन महतो भट्ठा के आसपास, डुंगरी टोला इत्यादि। मरम्मत कार्य के कारण उपभोक्ताओं को हुए असुविधा के लिए विभाग ने खेद प्रकट किया है।