जमशेदपुर के रचनाकारों ने सरयू तट पर काव्य प्रस्तुति देकर समां बांधा

जमशेदपुर : अयोध्या स्थित राम जी की पैडी (सरयू तट) पर सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन / तुलसी भवन के तत्वावधान में वाराणसी – अयोध्या के तीर्थ / साहित्यिक यात्रा पर आये गये 60 सदस्यीय साहित्यकारों के दल द्वारा काव्य कलश कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता तुलसी भवन के न्यासी अरुण तिवारी, उपाध्यक्ष रामनन्दन प्रसाद , मानद महासचिव प्रसेनजित तिवारी ,साहित्य समिति की मार्गदर्शिका डाॅ० रागिनी भूषण एवं कार्यकारी अध्यक्ष यमुना तिवारी ‘व्यथित’ ने की। जबकि संचालन साहित्य समिति के सचिव डाॅ० अजय कुमार ओझा ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन राम नन्दन प्रसाद ने की। प्रसेनजित तिवारी ने अपने स्वागत वक्तव्य के दौरान साहित्यकारों को यात्रा संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी । तत्पश्चात् डाॅ० रागिनी भूषण माँ सरस्वती की सस्वर वंदना की प्रस्तुति देकर वातावरण को भक्तिमय बना दी। बाद में रचनाकारों ने काशी , मां गंगा एवं अयोध्या की महिमा तथा इनके ऐतिहासिक महत्व पर केन्द्रीत रचनाओं का पाठ किया । काव्य पाठ करने वाले रचनाकारों में निलांबर चौधरी, क्षमाश्री दूबे, कैलाश नाथ शर्मा ‘गाजीपुरी’, डाॅ० उदय प्रताप ‘हयात’, शैलेन्द्र पाण्डेय ‘शैल’, वीणा पाण्डेय ‘भारती’, निर्मला राव, माधवी उपाध्याय, अनिता निधि, अजय प्रजापति, शिप्रा सैनी, शशि ओझा ‘शशि’, शकुन्तला शर्मा, उमा पाण्डेय , ब्रजेन्द्र नाथ मिश्र, निवेदिता श्रीवास्तव, उपासना सिन्हा, यमुना तिवारी ‘व्यथित’, नीता सागर चौधरी, सरोज सिंह, अशोक पाठक ‘स्नेही’, सुधा प्रजापति,अन्ना अंजू, पूनम शर्मा ‘स्नेहिल’, राजेन्द्र सिंह एवं प्रकाश मेहता शामिल थे। यह दल पिछले दो दिनों के वाराणसी प्रवास के दौरान सारनाथ, रामनगर का किला, विश्वनाथ मंदिर ( बी. एच. यू.), संकट मोचन मंदिर, दुर्गा कुण्ड, मानस मंदिर एवं विन्ध्याचल जाकर विन्ध्यवासिनी मंदिर, काल खोह , अष्टभूजी दुर्गा मंदिर एवं नंदी ग्राम (अयोध्या) का दर्शन करने के पश्चात सोमवार को अयोध्या पहुँची । कल प्रात: अयोध्या स्थित हनुमान गढी, जन्मभूमि स्थल, कनक भवन, दशरथ भवन, नागेश्वर मंदिर सहित श्रीराम लल्ला के दर्शन के पश्चात यह जमशेदपुर लौटेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *