विद्युत विभाग के एसडीओ आरबी महतो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दिनांक 2 जून 2023 दिन शुक्रवार को विद्युत आपूर्ति प्रमंडल जमशेदपुर के अंतर्गत प्री-मौनसून अत्यावश्यक लाईन मरम्मती (पेड़ की डाली छटाई,11केवी जम्पर, पुराने पोर्सलीन इंसुलेटर को बदलने, ट्रांसफार्मर का अर्थिंग, ए0बी0 स्वीच, कनेक्टर, इत्यादि का मरम्मती) करने के कारण निम्न फीडरों से विद्युत आपूर्ति सुबह 7.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक बंद रहेंगें:-#. 11केवी रेलवे फीडर
#. 11केवी गोविंदपुर फीडर
#. 11केवी सु टाउन फीडर
#. 11 केवी डिकोस्टा फीडर
#. 11केवी खरंगाझार फीडर
#. 11 केवी विद्यापति फीडर
#. 11केवी आस्था फीडर।आइए जानते हैं उपरोक्त कार्य से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों की सूची:- बारीगोडा, राहरगोडा, गदरा, गोविंदपुर, खखरीपारा, पुराना बस्ती सरजमदा, गाराबासा, बारीगोडा, राहरगोडा, गदरा, गोविंदपुर, खखरीपारा, पुराना बस्ती सरजमदा, सुंदरनगर टाउन, तुरामदिह, कदम डीह, गोराडीह, बयांगबिल, पुरिहासा, कूदादा, मर्चागोडा, लयलम, नंदुप, निलडूंगरी, पटेल बागान, डिकोस्टा रोड, गौशाला नाला रोड, नया बाजार, नया बस्ती, गौशाला गौशाला चौक, शफीगंज मुहल्ला, नया बस्ती, बजरंग टेकरी, चौक बाजार,बारीनगर, राधिका नगर, सुन्दरहातू, घोड़ाबान्धा, पी एस अपार्टमेंट, गुरुकृपा, राधिका टावर गार्डन, शमशेर टॉवर रेसिडेंसी, खरंगाझार मार्केट, ज्योति नगर, संजय नगर, सचिन सौभाग्या, अभिलाशा, कंपूटा, भुनेश्वरी स्वभूमि ग्रीन भेली अपार्टमेंट, विद्यापति नगर, लोहरा बस्ती, ग़ांधी चौक, सिदगोड़ा मेन रोड, पटेल क्लब, प्ले स्कूल इत्यादि। उपरोक्त कार्य के मद्देनजर उपभोक्ताओं को हुए असुविधा के लिए विभाग ने खेद प्रकट किया है।विशेष संवाददाता धनंजय कुमार (7857826506) की रिपोर्ट।