जमशेदपुर स्थित छोटा गोविंदपुर में कल स्टील स्ट्रिप व्हील कंपनी के अंदर रात्रि 9:30 बजे वहां के हेल्पर ठेका कर्मी सुरजीत विश्वास का निधन टेलर के नीचे दबने से हो गया। आज दिनांक 7 अप्रैल 2023 को लगभग सुबह 9:00 बजे भाजपा नेता विमल बैठा, मनोज सहाय और अर्जुन कुमार मृतक ठेका कर्मी की पत्नी एवं बच्चा सहित बस्तीवासियों को लेकर स्टील स्ट्रिप व्हील कंपनी के गेट पर पहुंच; पीड़ित परिवार के लिए 15 लाख का चेक और अंत्येष्टि हेतु ₹40000 का मुआवजा के लिए कंपनी प्रबंधन पर दबाव बनाया।हालांकि कंपनी के तरफ से प्रारंभ में ना-नुकर हो रही थी एवं कंपनी के प्रतिनिधि तीन-चार दिन बाद चेक देने की बात कर रहे थे लेकिन भाजपा नेता विमल बैठा और यशोदा नगर वासियों द्वारा गेट जाम करने का प्लानिंग सुनकर कंपनी हरकत में आई और तुरंत 15 लाख का चेक और ₹40000 कैश अंत्येष्टि के लिए कंपनी द्वारा सुरजीत विश्वास के परिवार को सौंपा गया। बताते चलें कि मृतक सुरजीत विश्वास अपनी पत्नी अंजना विश्वास एवं 12 साल का बेटे के साथ वर्तमान में बड़ा गोविंदपुर यशोदा नगर में रह रहा था जो कि पिछले 10 वर्षों से इस कंपनी में कार्यरत था। मौके पर काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे। जिसमें भाजपा नेता विमल बैठा, अर्जुन कुमार, मनोज सहाय, मुखिया आलोक सांडी, अरविंद कुमार, स्नेह लता देवी, पिंकी सिंह, राजकुमार पासवान, धुरंधर, देवचंद्र, आशुतोष पाठक, राकेश रजक, सोनिका सरदार मुखिया इत्यादि काफी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी देखी गई।