कन्नौजः जिला जज अजय कुमार श्रीवास्तव एवं जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने संयुक्त रूप से जनपद न्यायालय के सभी न्यायालय कोर्ट तथा न्यायालय परिसर का न्यूनतम आवश्यकताओं के दृष्टिगत औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बाउण्ड्रीवाल एंव न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये कि न्यायालय परिसर में आने वाले व्यक्तियों की तलाशी मशीन के साथ-साथ हाथ से भी सुनिश्चित की जाये, जिससे किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु न्यायालय
परिसर में न आने पाये। जिला जज एव जिलाधिकारी ने न्यायिक कोर्ट में शौचालय, वाटर कूलर, पार्को के सौंदर्यीकरण, पार्किंग आदि को देखा तथा प्रशंसा भी की।
निरीक्षण के दौरान अपर जिला जज राजेश, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।