जीवन में विभिन्न रास्ते हैं जिनसे हम अपना भविष्य बना सकते हैं – विधायक शैलेष पाण्डेय

नेहरू युवा केंद्र व विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी ने आयोजित की कार्यशाला


बिलासपुर, छत्तीसगढ़ ।नेहरू युवा केंद्र एवं विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी (उपासना एजुकेशन ट्रस्ट) के तत्वावधान में एक दिवसीय करियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन किया गया । इसमें मुख्य अतिथि बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय थे। उन्होंने जिले के युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में विभिन्न रास्ते हैं जिनसे हम अपना भविष्य बना सकते हैं । हमें अपना उद्देश्य लेकर चलना चाहिए कि हमें भविष्य में क्या करना है जिससे हमें कौशल एवं स्वरोजगार प्राप्त हो सके। कौशल प्रशिक्षण हमें आत्मनिर्भर बनाता है जो जीविका चलाने के लिए बेहतर साधन है। साथ ही श्री पाण्डेय ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र बच्चों के लिए बहुत अच्छा कार्य कर रहा है जिससे बच्चे प्रोत्साहित होकर अपने भविष्य को बेहतर दिशा दे सकते हैं।

कार्यशाला में करियर गाइडेंस के रूप में सीजे होरा उपस्थित थे। उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से भविष्य में करियर बनाने की जानकारी दी । विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी की सचिव संध्या चंद्रसेन ने संस्था के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि बच्चे जीडीए नर्सिंग करके अपनी जीविका चला सकते हैं तथा मुर्गी ,बकरी पालन करके सिलाई करके स्वरोजगार कर सकते हैं । रोजगार कार्यालय कोनी से अमन मौर्य ने करियर गाइड की भूमिका निभाई। उन्होंने यूपीएसी और सीजीपीएससी में तैयारियों के विषय में जानकारी दी। कार्यशाला में एल्डरमेन काशीराम रात्रे ने विशिष्ट अतिथि के रूप में बच्चों का मार्गदर्शन किया। कार्यशाला का संचालन नेहरू युवा केंद्र के मोहन लाल सोनी ने किया। संस्था की जानकारी मनीषा सैमुअल ने दी। कार्यशाला में मिंटू अरोरा, संध्या चंद्रसेन, धनेश रजक, मनस्यू अरोरा, मनीषा सैमुअल, स्नेह गुलशन तिर्की , सुनैना कौशिक, विकास, श्रद्धा, नितेश तथा विद्यार्थीगण मौजूद थे।

बच्चों के लिए नर्सिंग का स्वर्णिम अवसर- संध्या चंद्रसेन
विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी ( उपासना एजुकेशन ट्रस्ट) की सचिव संध्या चंद्रसेन ने बताया कि हमारी संस्था विगत आठ सालों से सेवारत है। इसके अंतर्गत जनरल ड्यूटी असिस्टेंट एवं इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन का कोर्स कौशल प्रशिक्षण के तहत कराया जाता है। संध्या ने बताया कि जो बच्चे बीएससी नर्सिंग एवं जीएनएम का कोर्स अधिक फीस होने की वजह से नहीं कर पाते उनके लिए यह कोर्स सुनहरे अवसर की तरह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *