अलीगंज। धीरे धीरे होली का पर्व नजदीक आ रहा है।वही विद्यालय के बच्चे रंगों में मस्त हो गए वही विद्यालय में बच्चे एक दूसरे के ऊपर रंग गुलाल उड़ाकर होली मिल रहे हैं। गुरुबार को अलीगंज के जीडी इंटरनेशनल स्कूल में विद्यालय परिसर में होलिकोत्सव को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए! इस मौके पर विद्यालय के प्रबन्धिका श्रीमती सुधा यादव तथा प्रबंधक सुल्तान सिंह यादव जी मौजूद थेl बच्चों द्वारा प्रस्तुत लोक नृत्य ने वहां पर उपस्थित सभी अध्यापक / अध्यापिकाओ, छात्र / छात्राओं व उनके साथ आए अभिभावको का मंत्र मुग्ध कर दिया! तत्पश्चात विद्यालय के बालिकाओं मे नित्या और उनके साथी गण ने गायत्री मन्त्र की प्रस्तुति दी !
विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय के अध्यापक एवं अध्यापिकाए ने होली मनाए जाने की महत्वपूर्ण जानकारियां बच्चों को दी । मंच संचालन का कार्यक्रम विकास जी एवम अभयदीप ने किया विद्यालय की सुधा यादव प्रधानाचार्य त्रिपुरेश पांडे जी उप प्रबंधक यश ने होली को मनाया जाने का पारम्परिक और वैज्ञानिक कारण भी बच्चों को बताया।विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती मंदाकिनी अग्रवाल एवम अध्यापक विकास ने समस्त कार्यक्रमो की रुप रेखा तैयार किया था जो कि अति सराहनिय था!इस मौके पर विद्यालय के समस्त अध्यापक गण एवं अध्यपिकाये मौजूद थी !!
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा