जी.डी. इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया विश्व पृथ्वी दिवस

छात्र-छात्राओं ने विश्व पृथ्वी दिवस की महत्वताओं को बताया

कार्यक्रम में शामिल हुए छात्र-छात्राओं को दिए प्रमाण पत्र

अलीगंज। विकासखंड अलीगंज के प्रतिष्ठित संस्थान जी.डी. इंटरनेशनल स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय मे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमे भाषण प्रतियोगिता, कोलाज मेकिंग व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों ने धरती बचाओ ,जीवन बचाओ का संदेश दिया।

विद्यालय के कक्षा 9 वी. से 12वी. तक के छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें मंगलमय, दक्ष, अंश, सत्यम, इशिता, यशि, रुद्र आयुश, विनेश, नितिन, रिया, अनुश्का, अन्शिका, मानवी, प्रतिष्ठा, काजल, श्रिश्टी, अदिति, संचित गुप्ता, अक्षरा आदि ने अपने अभिव्यक्ति के माध्यम से अपने पृथ्वी की संरचना और इसे कैसे सुरक्षित रखें के बारे में बताया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता एवम निबंध प्रतियोगिता मे कक्षा तीन से अन्शिका, इशु, खुशी, अराध्या, अन्शुल, अन्शिका,, उत्कर्षक और कक्षा 4 से आस्था, आदित्या, अमोली, मनन्त,नित्यम , बबलीआदि, कक्षा 5 से अदिति, अथर्व, अननु, अर्णव, गरिमा, चेतना, दिपिका,, सौम्या, धुर्वी, दिव्यान्श, आदि कक्षा 6 से -लश्मी, जयेन्द्र, सैल्वी, किन्शुक, लकी, इशू, नित्या, जया, यशस्वी आदि कक्षा 7 से -रुद्र, जतिन, आस्था, ओजस्वी, काव्या, उतकर्श, हर्षित आदि, कक्षा 8 से -रिद्धि, यशिका,आरध्या, सोहिल, युवराज, वंशिका, सक्षम आदि के पोस्टर उत्कृष्ट रहे!!

विद्यालय के सभी छात्र और छात्राओ ने पुरे उत्साह से सम्बन्धित प्रतियोगिताओ मे भागीदारी की जो अति सराहनीय रही। सभी छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। विद्यालय के प्रबंधक सुल्तान सिंह यादव ने बच्चों को पृथ्वी दिवस मनाने के कारण को बताया। स्कूल के डिप्टी डाइरेक्टर यश ने कहा कि आज जिस तरह से प्रकृति का दोहन हो रहा है उससे वैश्विक स्तर पर हमारे भविष्य के लिए चिंता होना स्वाभाविक है।

विद्यालय के प्रधानाचर्य त्रिपुरेश पांडेय ने बताया कि 22 अप्रैल को दुनिया भर में पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्थन प्रदर्शित करने के लिए पृथ्वी दिवस का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापकगण ,प्रबंधक सुल्तान सिंह प्रबंधिका श्रीमती सुधा यादव , उप निदेशक यश , प्रधानाचार्य त्रिपुरेश पांडेय, प्रदीप , दीपक, विकास, विनय गुप्ता, अनुभव, शिल्की, शौर्य वर्धन, एस. पी. सिंह, विजय बहादुर, हिमांशु, कुलदीप ,अभयदीप, अभय चौहान , ललित पाठक, रमा, मंदाकिनी, नीलम, अल्का, छवि, ज्योति, राहुल तिवारी, आदिल, अभिषेक आदि मौजूद रहे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *