झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन अपने सभी साथियों की चिंता करता है : अमरकांत

जेजेए गढ़वा जिला इकाई की बैठक संपन्न, साथियों के बीच आई कार्ड का वितरण किया गया

गढ़वा:भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ से संबद्ध झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन की गढ़वा जिला इकाई की एक बैठक गढ़वा शहर के सहिजना मोहल्ला स्थित एएसडी प्ले स्कूल में आयोजित की गई। इस बैठक में पत्रकारों की समस्या से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।

तत्पश्चात एसोसिएशन के सभी सदस्यों के बीच पहचान पत्र का वितरण किया गया। बैठक में कई नए पत्रकारों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की। बैठक के दौरान प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अमरकांत भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पत्रकार साथियों के साथ जुड़े। उन्होंने कहा कि झारखंड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन अपने सभी साथियों की चिंता करता है। प्रखंड से लेकर जिला व राज्य स्तर तक इससे जुड़े पदाधिकारी साथियों की बेहतरी के लिए कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि देश की यह अग्रणी पत्रकार संगठन है। उन्होंने गढ़वा के साथियों के कार्य की भूरी- भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर उपस्थित पत्रकार साथियों को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव सियाराम शरण वर्मा ने कहा कि झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन एकमात्र ऐसी संस्था है जो संवैधानिक तरीके से पिछले कई वर्षों से पत्रकार हित में कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि आंचलिक स्तर पर पत्रकारिता करने वाले साथियों की लड़ाई जेजेए लगातार लड़ रही है। राज्य में ऐसी एक भी कोई संस्था नहीं है जो पत्रकारों की समस्या को लेकर संवेदनशील हो। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में राज्य सरकार से पत्रकारों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए संगठन कृत संकल्पित है।

जिला प्रभारी सत्येंद्र कुमार चंदेल ने कहा कि संगठन से जुड़े हुए सभी साथियों को पत्रकार हित में काम करने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने पत्रकारिता की गरिमा को ध्यान में रखते हुए खबरों के संकलन की बात कही। उन्होंने कहा कि जेजेए से जुड़े सभी सदस्य संगठन के कार्यों से गर्व महसूस करते हैं। जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार चौबे ने कहा कि जिला के साथियों को मान सम्मान के साथ पत्रकारिता के लिए वे योजना बनाए हैं। उनका प्रयास है

कि खबरों के संकलन में पत्रकारों को होने वाली परेशानी को अपेक्षाकृत कम किया जाए। इसके लिए संगठन से जुड़े हुए साथियों को भी सहयोग करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जो साथी किसी कारणवश इस सत्र में जेजेए की सदस्यता ग्रहण नहीं कर सके हैं, वे तत्काल संगठन से जुड़े।

बैठक में उपर्युक्त लोगों के अलावे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रदीप कुमार, आजीवन सदस्य अभय प्रकाश चौरसिया, जिला कोषाध्यक्ष रजनीश कुमार बंटी, उपाध्यक्ष सुनील सिंह, सत्यनारायण मालाकार, उपेंद्र कुमार, सतीश सिन्हा, सुमन सिन्हा, परवेज आलम, संतोष कुमार, राकेश कुमार, सकेंद्र प्रजापति, अनिल गुप्ता, सुनील रवि, सोनू कुमार, दीपक कुमार, हेमंत कुमार, अरविंद गुप्ता, सुनील कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!