झोपडी जली — आग से जलकर वच्चे की हुई मौत!

झोपडी में खेलने गये बच्चो ने बीड़ी में लगाई आग आग से झोपडी जली — आग से जलकर वच्चे की हुई मौत!

अलीगज। अलीगंज थाना क्षेत्र के जसरथपुर में खेल खेल अबोध वच्चो ने गांव के बाहर बनी अपने बाबा की झोपड़ी में खेलने के लिये गये थे। झोपडी में बाबा मौजूद नही थे।वही पर उनके बाबा का बीड़ी का बंडल व मसिस रखी थी वच्चो ने माचिस से बीड़ी जलाई और कुछ देर बाद झोपडी में आग लग गई आग लगने से उसका छोटा भाई तो बाहर निकल आया लेकिन बड़ा भाई उस झोपडी में फंस गया और उसकी आग में जलकर मौत हो गयी घटना की खबर गांव व परिजनों को लगी तो वह चारों तरफ चित्कारे मचने लगी।

गुरुबार को मिली जानकारी के अनुसार अलीगंज के थाना जसरथपुर के ग्राम खजुराई निवासी धर्मेन्द्र जोशी के दो अबोध वच्चे चंन्दन उम्र 12 वर्ष पुत्र धर्मेन्द्र व श्याम उम्र लगभग 7 वर्ष जो दिन में गांव से आधा किमी दूरी पर स्वयं के खेत में एक फूस की झोपड़ी पड़ी है उसमें धर्मेन्द्र के पिता रहते थे जो बाबा बन गए है वह गांव के आसपास मांगकर अपना पेट पालते थे। बताया गया कि धर्मेन्द्र के दोनों पुत्र चंन्दन व श्याम खेत में बनी झोपडी में खेलने खेल लिये चले गए झोपडी में बाबा मौजूद नही थे बच्चो ने झोपडी का सैंटा आदि से बने दरवाजे को खोल लिया और बहा पर खेलने लगे वही उनके बाबा का बीड़ी माचिस रखी थी वच्चो ने खेल खेल में माचिस से बीड़ी लगा ली और जलती हुई तीली को झोपडी के ऊपर ही डाल दी।

अचानक झोपडी में आग लग गयी। आग विकराल रूप ले गयी। 7 वर्षीय श्याम से आग लगते ही वहः किसी तरह निकल गया वही चंन्दन उस झोपडी में फस गया आग में जलकर उसकी मौत हो गयी। आग की खवर सुन घर व गांव के लोग खेत में दौड़े लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।परिवार में कोहराम मच गया।वही मौके पर पहुँची पुलिस मृतक बच्चे के शव को पीएम के लिये भेज दिया।इस घटना से गांव में काफी मायूसी छा गयी।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *