जलेसर
कोतवाली पुलिस अपराधियों के विरुद्ध इतनी कड़ी कार्यवाही कर रही है उसके बावजूद टप्पे वाज ब चोर अपराध करने से बाज नहीं आ रहे हैं टप्पे वाजो ने नगर में एक माह के अंदर तीसरी घटना को दिया अंजाम सर्राफा कारोबारी परेशान
गौरतलब हो कि प्रातः काल 10:45 मिनट पर बड़ा बाजार स्थित सुनीता वर्मा सर्राफ की दुकान पर सोने के कुंडल खरीदने तो महिला एक पुरुष सोने के कुंडल खरीदने आए कारोबारी सुनीता वर्मा के द्वारा 8 जोड़ी कुंडल दिखाएं उसमें से एक जोड़ी कुंडल जिनका वजन 4:30 ग्राम था गायब कर ले गए सामान उठाए जाने के बाद चेकिंग की तब तक टप्पे वाज गायब हो चुके सर्राफा कारोबारी सुनीता वर्मा ने घटना के संबंध में कोतवाली पुलिस को तहरीर दी
सनत रहेगी एक माह के अंदर यह सर्राफा कारोबारी के साथ टप्पे बाजों के द्वारा की गई तीसरी घटना है इससे पूर्व राधेश्याम सर्राफ की दुकान से 3 अंगूठी सोने की पार कर ले गए थे इससे भी पहले बड़ा बाजार चौराहा पर स्थित राजीव वर्मा की दुकान से चांदी की तोड़िया पार कर ले गए थे टप्पे वाज 4 दिन पूर्व मंडी जवाहर गंज स्थित पूर्व सभासद अमित वर्मा की दुकान मैं नकब लगाने का प्रयास किया था लेकिन सर्राफा कारोबारी की दीवारें आरसीसी की बनी होने के कारण चोर घटना करने में कामयाब नहीं हो सके थे
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश