जमशेदपुर। टाटा मोटर्स मेडिकल सपोर्ट स्कीम कमिटी की बैठक में कुल 14 आवेदन पर विचार विमर्श किए गए।बताते चलें कि बैठक में मई 2023 में जमा हुए उन सभी 14 आवेदन में से 9 (6 अस्थायी कर्मचारी और 3 स्थायी कर्मचारी) को नियमानुसार उचित पाया गया।लाभुकों को लगभग 3 लाख 22 हजार रुपये की राशि का लाभ मिला।लाभुकों के नाम क्रमशः मोहम्मद अकरम, प्रदीप कुमार साहू, युधिष्ठर पंचार्य, श्यामू, दिनेश कुमार, गोपाल मिश्रा, प्रदीप कुमार दास, बिमल कुमार, रश्मि रंजन स्वाइन आदि है।बैठक में सेक्रेटरी अमितेश पांडेय, डॉक्टर एस एल श्रीवास्तव, अनिल शर्मा, अजय भगत, हरदीप सिंह सैनी, अमित कुमार सिंह शामिल हुए।विशेष संवाददाता धनंजय कुमार (7857826506) की रिपोर्ट।