जमशेदपुर : टाटा साहब की जयंती पर टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ने शहरवासियों से , मजदूरों से एक खास अपील की है।
यूनियन सूत्रों ने बताया कि यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह एवं महामंत्री आरके सिंह ने टाटा साहब के जयंती को प्रकाशोत्सव के रूप में मनाने के लिए प्रेरित किया है। यूनियन के दोनों महानुभावों ने लोगों से अपने – आपने घरों पर पांच – पांच दीपक जलाने की अपील की है।
उधर तीन मार्च को टाटा साहब की जयंती को खास बनाने के लिए यूनियन प्रांगण में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें थर्ड मार्च की तैयारियों को लेकर समीक्षा की गई। गौरतलब हो कि यूनियन की पहल पर विगत दो वर्षो से टाटा मोटर्स के मजदूर यूनियन के अपील के मध्यनजर तीन मार्च को अपने – अपने घरों पर दीपक जलाकर टाटा साहब को श्रद्धांजलि देते आएं हैं।