टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के कमिटी मीटिंग में कमेटी के मेंबर ने कहा; अस्थायी को भी वरीयता के आधार पर क्वार्टर मुहैया कराई जाए।

जमशेदपुर। टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह के अध्यक्षता में दिनांक 15 अप्रैल 2023 को कमिटी मीटिंग संपन्न हुई। महामंत्री आरके सिंह ने विषय प्रवेश कराते हुए सभी कमेटी मेंबरों से आग्रह किया कि अपने डिपार्टमेंट के साथ-साथ टाउनशिप मेडिकल व तमाम समस्याओं का उल्लेख एवं चर्चा कर सकते हैं। वही आपकी तरफ से कोई सलाह होगी तो आपकी सलाह भी स्वागत योग्य रहेगी। बारी-बारी से कमेटी मेंबरों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्या पर चर्चा किया। यूनियन के कोशाध्यक्ष एस एन सिंह ने अपने प्रस्ताव में कहा कि जो भी हमारे अस्थायी मजदूर भाई है उन्हें भी वरीयता के आधार पर रहने के लिए कॉलोनी में क्वार्टर मुहैया कराई जाए। इस प्रस्ताव का सभी ने समर्थन किया और इसके जवाब में महामंत्री आर के सिंह ने कहा कि वो इस प्रस्ताव को जल्द ही प्रबधन के पास रखेंगे। सभी की बातों को सुनने के बाद महामंत्री आरके सिंह ने बतलाया की कई क्षेत्रों में कार्य हो रहा है जल्द ही अप्रेंटिसशिप में बहाली निकलने वाली है। हॉस्पिटल में वेटिंग हॉल का प्रपोजल पास हुआ है। आप सबों ने जो भी सवाल यहां पर उठाए हैं उसपे प्रबंधन के साथ बात कर समुचित हल निकालने का प्रयास किया जाएगा। अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने यूनियन के सभी सदस्यों को एकता के साथ काम करने के लिए बधाई दिया और आशा किया कि निकट भविष्य में भी यही एकता एवं अनुशासन कायम रहेगा। आज कमिटी मीटिंग से पूर्व क़्वालिटी हेड प्रमोद भूरे, अंशुमन महापात्रा, सुफियान जलिली और अमित दास यूनियन ऑफिस में आकर सभी कमेटी मेंबर एवं पदाधिकारियों के साथ क्वालिटी एवं सेफ्टी पर चर्चा किए। आने वाले समय मे जो चुनौतियां आएंगी उनके बारे में बताया। विस्तृत रूप से वर्तमान समय में और बेहतर क्वालिटी और सेफ्टी के नए उपायों पर वीडियो क्लिपिंग के साथ प्रमोद भूरे ने प्रकाश डाला। इस तरह का कार्यक्रम आने वाले समय में भी किया जाए इसकी सलाह महामंत्री आरके सिंह ने दिया। वहीं अध्यक्ष एवं महामंत्री के तरफ से आए हुए चारों पदाधिकारियों को स्वागत के रूप में स्मृति चिन्ह और शाल दिया गये। आज की बैठक प्रातः 9:00 बजे से आरंभ होकर अपराह्न 12:00 बजे समाप्त हुई। वहीं मंच का संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन वीके शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *