जमशेदपुर : टाटा स्टील के सीआरएम विभाग में महिला दिवस मनाया गया। इसमें महिला कर्मचारियों के अलावे सीआरएम जेडीसी के सचिव एवं विभागीय पर्सनल ऑफिसर प्रशस्ति श्रेया शामिल थीं। महिला दिवस के अवसर पर केक काटा गया। साथ ही महिला कर्मचारियों के बीच क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ विभागीय चीफ अजय झा एवं हेड के सी झा के संबोधन से हुआ। प्रबंधन की ओर से महिला कर्मचारियों के बेहतरी के लिए क्या कुछ किए जाने की योजना बनाई गई इस संदर्भ में जानकारी साझा की गई ।
टाटा वर्कर्स यूनियन के सह सचिव नितेश राज ने महिला कर्मचारियों को महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि परिवार और समाज को अच्छा संस्कार महिलाओं से ही प्राप्त होती है।
जेडीसी के चेयरमैन अश्वनी मथान कार्यक्रम में भाग लेने वाली महिला कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा महिलाओं के सुविधा के लिए रेस्ट रूम, सैनिटरी वेंडिंग मशीन, महिला वास रूम, महिला क्लॉथ चेंजिंग रूम आदि सुविधा प्रदान की गई है। भविष्य में और भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की योजना है। कार्यक्रम में विभागीय प्रतिनिधि गुलाब यादव, दिनेश्वर कुमार, बंथु, अफजल, रिजवान,संचिता, माली आदि उपस्थित थीं।