परीक्षा में अच्छे अंक से उत्तीर्ण होने पर केक खिलाकर एक दूसरे को दी बधाई
अलीगंज। स्कूली बच्चों की कड़ी मेहनत आखिरकार रंग लाई। हाईस्कूल व इंटर मीडिएट में टॉप करने पर छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर है
जिसके चलते छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षक जनों सहित परीक्षा में अच्छी रैंक लाने की खुशी का इजहार करते हुए केक काटकर जश्न मनाया और एक दूसरे को बधाई दी।
विकासखंड अलीगंज के टीडी पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में रैंक टॉप आने पर केक काटकर जश्न मनाया और अपने शिक्षकों से आशीर्वाद लिया और वही सभी छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने गोल के बारे में बताया कि उनको आगे चलकर क्या-क्या बनाना है।
वही हाईस्कूल से दिव्यांशी तोमर, पलक सिंह, गर्गी यादव, दिव्यांशी पाल, खुशी गुप्ता, जासमीन वर्मा, सपना पाल, और इंटरमीडिएट से कशिश यादव, गर्गी यादव, अंशिका गुप्ता, कीर्ति वर्मा, अनामिका सिंह, प्रतिक्षा यादव, कोमल चौहान, विकास गुप्ता, डॉली, स्वेता सिंह और तिथि शाक्य ने एक दूसरे को केक खिलाकर बधाई दी।
इस अवसर पर टीवी पब्लिक स्कूल के सभी छात्र-छात्राएं व शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश