टेबलेट, स्मार्ट फोन पाकर खिले विद्यार्थियों के चेहरे 309 विद्यार्थी हुए लाभान्वित

, अलीगंज- छात्र-छात्राओं को तकनीकी माध्यम से जोड़ने के उद्देश्य से टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन बीपी सिंह डिग्री कॉलेज में हुआ।

अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि एवं पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि सुजीत गुप्ता बॉबी ने 309 विद्यार्थियों को टेबलेट एवं स्मार्ट फोन वितरित किए, जिनको पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे।
ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा0 अशोक रतन शाक्य एवं पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि सुजीत गुप्ता बॉबी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने छात्रों के अध्ययन को सुगम बनाने यह कदम उठाया है।

उन्होंने ने छात्रों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा निशुल्क स्मार्टफोन प्रदान किए जा रहे है।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह टैबलेट आप सभी को तकनीकी क्षेत्र में आगे ले जायेगा इसलिये टैबलेट से आप ज्ञान प्राप्त करेंगे न कि सिर्फ इससे गेम खेलेंगे इस टैबलेट से अनेकों ज्ञान प्राप्त कर आप सभी आगे बढ़ सकते हैं।

इस अवसर पर सचिव वी0पी सिंह शाक्य, सुनीज शाक्य, अरविन्द कुमार, विकास कुमार, मुकेश राठौर, अकित, आकाश शाक्य, अरविन्द शाक्य, वैभव मिश्रा, पल्लवी चौहान, शमशुल अली, मोहम्मद फैसल, मिलन रतन, विवेक यादव, जया राजपूत, तान्या गुप्ता, आरजू राठौर के अलावा सभी विद्यार्थी, स्टाफ के लोग मौजूद रहे।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!