ट्रक के अंदर मृत अवस्था में मिला क्लीनर का शव

मौत की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

मौके पर बुलाई गई फोरेंसिक और डॉग स्क्वाड की टीम
जसरथपुर थाना क्षेत्र के नगला कलू गांव में ट्रक के केविन में क्लीनर का मृत अवस्था में शव मिलने से हड़कंप मच गया।युवक की मौत की सूचना परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया।आस पास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी ।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

क्लीनर का शव ट्रक के अंदर मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया ।घटना की सूचना मिलते ही डिप्टी एस पी विक्रांत दुवेदी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना का बारीकी से निरीक्षण करते हुए सूचना आलाधिकारियों को दी।मौके पर फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वाड की टीमों को बुलाया गया।घटना स्थल से बारीकी से पुलिस ने साक्ष्य संकलित किए हैं।

परिजनों ने बताया की क्लीनर मंजेश यादव पुत्र रामनरेश यादव निवासी नगला चित्तर पास के ही गांव नगला कलू निवासी ट्रक ड्राइवर कुलदीप के साथ आठ दिन पूर्व क्लीनर की नौकरी करने गया था।नौकरी पर जाने बात मंजेश का मोबाइल बंद जाने लगा घर बालों को किसी अनहोनी की आशंका हुई तो उन्होंने ड्राइवर से संपर्क साधा परंतु आरोपी ड्राइवर बहाने बताता रहा और क्लीनर से बात नही करवाई।ट्रक ड्राइवर ने देर रात्रि ट्रक लाकर अपने घर के सामने खड़ा कर लिया और परिजनों सहित मौके से फरार हो गया।परिजनों ने क्लीनर की हत्या किए जाने की आशंका जताई है।सुबह जब सूचना हुई तब परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा की मंजेश का मृत अवस्था में शव ट्रक के केविन में पड़ा है।फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

घटना स्थल का मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह ने चालक के आस पास के लोगों ने पूछताछ की ।ए एस पी ने बताया की क्लीनर का शव ट्रक के अंदर से बरामद हुआ है पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है ।शव पर जाहिरा चोट के निशान नहीं पाए गए है।पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *