ट्रांसफार्मर, AB स्वीच, कनेक्टर इत्यादि मरम्मती को लेकर विद्युत आपूर्ति अवर-प्रमंडल छोटागोविंदपुर के अनेक क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी।

विद्युत विभाग, जमशेदपुर छोटा गोविंदपुर सबडिवीजन क्षेत्र के एसडीओ ‘आरबी महतो’ ने मीडिया को बताया कि दिनांक 22 मार्च 2023 दिन बुधवार को विद्युत आपूर्ति अवर-प्रमंडल छोटागोविंदपुर के अंतर्गत विद्युत शक्ति उपकेंद्र छोटागोविंदपुर के 11 केवी गोविंदपुर फीडर, विद्युत शक्ति उपकेंद्र बिरसानगर के 11केवी संडे मार्किट फीडर तथा विद्युत शक्ति उपकेंद्र सिदगोड़ा के 11केवी बागुन्हातु फीडर में लाईन मरम्मती तथा रखरखाव (जम्पर , पेड़ की डाली छटाई, ट्रांसफार्मर, ए0बी0 स्वीच, कनेक्टर इत्यादि की मरम्मती) करने के कारण इन सभी फीडरों से विद्युत आपूर्ति सुबह 10.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक बंद रहेंगें। बताया गया है कि उपरोक्त कार्य को लेकर लिखित क्षेत्र: छोटागोविन्दपुर, शेषनगर, कैलाशनगर, पटेलनगर, बालाजी नगर, राँची रोड, विवेकनगर, सिंगल, खैरवनी, अमलतास सिटी, धानचटानी, लोयावासा, बुरुडीह, केसिकुदर, खखड़ीपाड़ा, संडे मार्केट, जॉन 1, आंध्रा समिति, माँछ पाड़ा, काली वेदी, झंडा चौक, भुनेश्वरी मंदिर, चिन्मया स्कूल, शिशु मंदिर, 10वेड हॉस्पिटल, धोबी मोड़, लक्ष्मी नर्सिंग होम, दुर्गा स्टोर, लोयला बी एड कॉलेज, बचपन प्ले स्कूल, शान्ति नगर बारीडीह, बारीडीह बस्ती, हरि मैदान, बैशाली नगर, भोजपुर कॉलोनी, शक्तिनगर, मिथिला कॉलोनी, फ्रेन्स कॉलोनी, प्रेमचंद पथ, दिनकर पथ, पटना लाइन, निराला पथ, बजरंग चौक का कुछ हिस्सा, बागुन नगर, कृष्णा रोड, गांधी रोड, बागुन हातु रोड नंबर 1, 2, 3, 4, 5, तिलक नगर, नागा डूंगरी, इत्यादि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। विभाग ने उपभोक्ताओं को हुए असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *