अंबेडकरनगर
होम्योपैथिक चिकित्सको का एक दिवसीय सेमिनार आयुष होम्योपैथिक एसोसिएशन आफ इंडिया कुशीनगर द्वारा एम आर एल पैलेस पटरौना कुशीनगर में आयोजित किया गया। इस सेमिनार में तमाम पुरोधा डॉक्टर्स का समागम रहा ।
इसमें कुशीनगर के विधायक द्वारा डॉ देवेन्द्र कुमार सोनी, डॉ नरेन्द्र कुमार सोनी व लेडीज डॉक्टर डॉ डोना इन्द्रानी को होम्यो सायनो अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
यह सम्मान इन डॉक्टरों को जन समाज सेवा, होम्योपैथिक के प्रति जागरूकता एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया।
इस मौके पर डॉ डोना इन्द्रानी बेटी बचाव क्रांति में शामिल हुई और अपने भाषण से तमाम होम्योपैथिक चिकित्सकों और पुरोधा डॉक्टर्स को प्रभावित किया। इन डॉक्टरों का कहना है
आगे भी इसी प्रकार का सेवा भाव जनमानस तक पहुंचाते रहेंगे ।
बतातें चलें कि इससे पहले भी यह पुरस्कार इन डॉक्टरों को होम्यो यूथ 2022 लखनऊ, होम्योपैथी गौरव सम्मान बनारस , यूथ आइकॉन अवार्ड नागपुर से सम्मानित किया जा चुका है। वापस लौट कर आये चिकित्सकों से मिलकर लोगों ने खुशी जताई। बंधाई एवं शुभकामनाओं का तांता लगा हुआ है।