संतकबीरनगर
। जिलाधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति/जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेन्ट कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने एजेण्डा बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजनान्तर्गत व्यक्तिगत शौचालयों की धनराशि लाभार्थियों के खाते में पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से भेजे जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी। जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालयों को अबिलम्ब पूर्ण कराते हुए उसे क्रियाशील करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारी को दिये। बैठक में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2023 अन्तर्गत चयनित 10 ग्राम पंचायतों के 21 राजस्व ग्रामों की पूर्व प्रेषित कार्ययोजना एंव क्रेडिट लिमिट में संसोधन पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में ओ0डी0एफ0 प्लस हेतु चयनित विकास खण्ड सांथा अन्तर्गत ग्राम पंचायत लोहरसन एवं विकास खण्ड मेंहदावल में ग्राम पंचायत नन्दौर में रिर्सोस रिकवरी सेन्टर की भूमि उपलब्ध कराये जाने पर विचार विमर्श के दौरान जिलाधिकारी ने आवश्यकतानुसार विभागीय समन्वय स्थापित कर भूमि उपलब्ध होने की दशा में अग्रिम कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन योजनान्तर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध क्रियान्वयन करने के निर्देश समिति के सदस्यों सहित अन्य सम्बंधित विभागीय अधिकारी को दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिरूद्ध कुमार सिंह, प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी जीशान रिजवी, वरिष्ठ कोषाधिकारी जगनारायण झा, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजयश्री, ओ0एस0डी0 बलदाऊ जी शर्मा, प्रदीप कुमार, अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज संहित स्वच्छता समिति के सदस्यगण एवं सम्बधित अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।