डीएम की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक हुई आयोजित

लालचन्द्र मद्धेशिया

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा पूर्व निर्धारित एजेंडा बिंदुओं पर संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने सैनिक बंधुओं के विभिन्न मांगो/समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित विभागीय अधिकारी को आवश्यकतानुसार दिशा निर्देश दिए।
बैठक में भूतपूर्व सैनिकों से प्राप्त शिकायती आवेदन पत्रों को जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए अविलंब निस्तारित कराने के निर्देश दिए हैं।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी खलीलाबाद रमेश चंद्र, उपायुक्त एन आर एल एम जीशान रिजवी, कर्नल राजेंद्र यादव, ओएसडी बलदाऊ जी शर्मा सहित सम्बन्धित अधिकारी गण एवं भूतपूर्व सैनिक यदुन्नदन मिश्र, कपिलदेव तिवारी, जितेन्द्र बहादुर सिंह, युधिष्ठिर सिंह, शैलेन्द्र यादव, नीरज यादव, एस०एन० पाण्डेय, मुक्तनाथ, बजरंगी प्रसाद, राधेशाम पाण्डेय, चन्द्रमान भारती, सैनिक विधवा शान्ति देवी, विद्वत्तमा देवी, रत्ना देवी, किरन देवी इत्यादि लोगों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *