संतकबीरनगर
। जिलाधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति/जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेन्ट कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार उपस्थित रहे। बैठक में एजेण्डा बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत कराये जाने वाले कार्यो की अद्यतन स्थिति एवं प्रगति की आकड़ेवार जानकारी प्राप्त करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने शौचालय हेतु किये गये ऑनलाइन आवेदनों का सर्वे करवा कर पात्र लाभार्थियों को नियमानुसार कार्यवाही करते हुए आच्छादित करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायतों में निर्मित सामुदायिक शौचालयों को क्रियाशील रखने एवं साफ-सफाई तथा क्रियाशीलता की जांच भी करते रहने के निर्देश दिये। बैठक में एसएसजी 2023 स्वच्छ सर्वेक्षण, ग्राम पंचायतों में स्वच्छता से सम्बंधित सामानों की मानक के अनुरूप खरीद किया जाना, ग्राम पंचायतों के राजस्व ग्रामों की ग्राम स्वच्छता कार्ययोजना तैयार करने आदि से सम्बंधित बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। साथ ही पिछले बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन एवं परिणाम की भी विस्तृत समीक्षा की गयी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अनिरूद्ध कुमार सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी जगनारायण झा, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रमोद कुमार यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजयश्री, ओएसडी बलदाऊ जी शर्मा, संहित स्वच्छता समिति के सदस्यगण एवं सम्बधित अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।