डीएम की अध्यक्षता में मदरसा बोर्ड परीक्षा के संबंध में बैठक हुई आयोजित

लालचन्द्र मद्धेशिया

संतकबीरनगर । जिलाधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट साभागार में मदरसा बोर्ड परीक्षा वर्ष 2023 हेतु परीक्षा केन्द्रों के गठन हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई।
समिति के सचिव जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र ने जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि जनपद के 72 मदरसो के कुल 3494 छात्रों ने परीक्षा हेतु आनलाइन आवेदन किया है, जिसके सापेक्ष मानक के अनुरुप कुल 12 परीक्षा केन्द्र प्रस्तावित है। जिलाधिकारी ने समिति के सचिव के समिति को निर्देशित किया है कि सभी प्रस्तावित 12 परीक्षा केन्द्रों के आधारभूत संरचना के सम्बन्ध में संबंधित उप जिलाधिकारी एवं सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी की संयुक्त टीम से जांच कराकर समिति के समक्ष सत्यापन आख्या प्रस्तुत करें, जिससे परीक्षा केन्द्रो के सम्बन्ध में उचित निर्णय लिया जा सके।
इस अवसर पर अपरजिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अभिनव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार,अपर पुलिस अधिक्षक संतोष कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा, प्रधानाचार्य हशमुल्लाह मदरसा अरबिया अहले सुन्नत बहरुल उलूम खलीलाबाद एवं प्रधानाचार्य सेराजुद्दीन निजामी मदरसा दारुल उलूम अहले सुन्नत रिजविया दशावां, ओएसडी बलदाऊ शर्मा, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *