डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई कर एवं करेत्तर राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक


बहराइच 14 जुलाई। कर एवं करेत्तर राजस्व वसूली की मासिक समीक्षा के लिए वृहस्पतिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान पाया गया कि वाणिज्य कर के लिए निर्धारित मासिक लक्ष्य रू. 2447.97 लाख के सापेक्ष 1860.48 लाख की वसूली हुई जो लक्ष्य का 76.00 प्रतिशत।

इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने वाणिज्य कर विभाग को निर्देश दिया कि आगामी बैठक में मदवार वसूली का विवरण लेकर आए इस बात की समीक्षा हो सके कि किस मद में वसूली मानक के अनुरूप नहीं है।

डीएम ने सम्बन्धित विभाग को निर्देश दिया कि प्रर्वतन की प्रभावी कार्यवाही करते हुए वसूली को मानक के अनुरूप लाया जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि वसूली प्रमाण-पत्र के वापसी की समीक्षा करते हुए डीएम ने निर्देश दिया कि किन्हीं कारणों से तहसीलों द्वारा वापस की गयी आर.सी. को सम्बन्धित पोर्टल से भी डिलीट कर डाटा को अनिवार्य रूप अद्यतन कर दिया जाय।

इस सम्बन्ध में डीएम मोनिका रानी ने कर करेत्तर से सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी स्तर पर प्रवर्तन की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग की राजस्व वसूली लक्ष्य से कम नहीं होनी चाहिए।

डीएम ने ऐसे विभाग जो अभी लक्ष्य से काफी पीछे हैं उन्हें निर्देश दिया कि वसूली बढ़ाये जाने के लिए सप्ताहवार लक्ष्य निर्धारित कर वसूली के अभियान संचालित कर मानक के अनुरूप वसूली सुनिश्चित करें।

डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि मानक से कम राजस्व वसूली वाले विभागों को नोटिस जारी की जाए। डीएम ने तहसीलों को निर्देश दिया कि नियमित रूप से अमीनवार व मदवार वसूली की समीक्षा करते रहें। एसडीएम व तहसीलदार को निर्देश दिया गया कि ग्रामों के भ्रमण के दौरान सम्बन्धित ग्राम के बड़े बकायेदारों से राजस्व वसूली की समीक्षा भी करें।

बैठक में कर एवं करेत्तर राजस्व वसूली की मदवार समीक्षा में पाया गया कि माह जून 2023 के लिए भू-राजस्व मद के लिए निर्धारित लक्ष्य 27.87 लाख के सापेक्ष 12.93 लाख रू. की वसूली की गयी है जो कि लक्ष्य का 46.39 प्रतिशत है।

स्टाम्प तथा निबन्धन मद में लक्ष्य रू. 1885.00 लाख के सापेक्ष 1632.50 लाख की वसूली हुई जो लक्ष्य का 86.60 प्रतिशत, आबकारी मद में लक्ष्य रू. 4244.00 लाख के सापेक्ष 3753.79 लाख की वसूली हुई जो लक्ष्य का 88.45 प्रतिशत, बैंक देय मद में लक्ष्य रू. 185.61 लाख के सापेक्ष 452.42 लाख की वसूली हुई जो लक्ष्य का 243.75 प्रतिशत तथा विद्युत मद में लक्ष्य रू. 3850.09 लाख के सापेक्ष 5734.47 लाख की वसूली हुई जो लक्ष्य का 148.95 प्रतिशत है।

इसी प्रकार परिवहन मद में लक्ष्य रू. 604.74 लाख के सापेक्ष 501.16 लाख की वसूली हुई जो लक्ष्य का 82.87 प्रतिशत, वानिकी मद में लक्ष्य रू. 170.00 लाख के सापेक्ष 45.78 लाख की वसूली हुई जो लक्ष्य का 26.93 प्रति., अलौह खनन मद में लक्ष्य रू. 142.50 लाख के सापेक्ष 79.19 लाख की वसूली हुई जो लक्ष्य का 55.57 प्रति., मण्डी समिति मद में लक्ष्य रू. 200.12 लाख के सापेक्ष 195.87 लाख की वसूली हुई जो लक्ष्य का 97.88 प्रति., स्थानीय निकाय मद में लक्ष्य रू. 27.83 लाख के सापेक्ष 46.86 लाख की वसूली हुई जो लक्ष्य का 168.38 प्रति. तथा बांट माप में मद में लक्ष्य रू. 4.74 लाख के सापेक्ष 5.60 लाख की वसूली हुई जो लक्ष्य का 118.14 प्रति., सिंचाई में लक्ष्य रू. 716.87 लाख के सापेक्ष 30.03 लाख की वसूली हुई जो लक्ष्य का 4.19 प्रति. तथा श्रम में लक्ष्य शून्य के सापेक्ष रू. 3.03 लाख है। इस प्रकार कुल मासिक लक्ष्य रू. 14507.25 लाख के सापेक्ष 14354.11 लाख की वसूली हुई जो लक्ष्य का 98.94 प्रतिशत है।

इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कर एवं करेत्तर विभागों से सम्बन्धित अधिकारी तथा कलेक्ट्रेट के पटल सहायक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *